scorecardresearch
 

मुंह में थर्मामीटर लगाए नो मेकअप लुक में Janhvi Kapoor ने शेयर की फोटो, देखकर फैंस हुए परेशान, पूछ रहे- क्या हो गया?

जाह्नवी ने अपनी पोस्ट में एक नहीं बल्कि, कई सारी अलग-अलग एक्टिविटीज की फोटोज शेयर की हैं. पहली फोटो में जाह्नवी थर्मामीटर लगाए नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं, जबकि एक फोटो में वो अपनी बहन खुशी कपूर संग आराम करते हुए देखी जा सकती हैं.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंह में थर्मामीटर लिए जाह्नवी ने शेयर की फोटो
  • घर पर ऐसे समय बिता रहीं जाह्नवी

बिखरे बाल...नो मेकअप लुक...और मुंह में थर्मामीटर लगाए जाह्नवी की सेल्फी ने फैंस की धड़कनें तेज कर दी हैं. जाह्नवी के मुंह में थर्मामीटर देखकर फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या जान्हवी को फीवर हुआ है? अब जाह्नवी को फीवर है या नहीं, यह तो जाह्नवी ही बता सकती हैं, लेकिन एक्ट्रेस की तस्वीर देखकर लग तो कुछ ऐसा ही रहा है. 

मुंह में थर्मामीटर लगाए नजर आईं जाह्नवी

जाह्नवी ने अपनी पोस्ट में एक नहीं बल्कि, कई सारी अलग-अलग एक्टिविटीज की फोटोज शेयर की हैं. पहली फोटो में जाह्नवी थर्मामीटर लगाए नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं, जबकि एक फोटो में वो अपनी बहन खुशी कपूर संग आराम करते हुए देखी जा सकती हैं.  

एक तस्वीर में जाह्नवी ने पेंटिंग और कलर्स की फोटो शेयर की है, जबकि एक दूसरी फोटो में नॉवेल की. जाह्नवी की सभी तस्वीरें देखने के बाद यह तो साफ जाहिर है कि वो फिलहाल घर पर हैं और इन सभी एक्टिविटीज के साथ अपना दिन गुजार रही हैं. 

जाह्नवी के लिए फैंस हुए परेशान

जाह्नवी को थर्मामीटर लगाकर घर पर आराम करते देखकर उनके फैंस काफी परेशान हो रहे हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में जाह्नवी से पूछ रहे हैं कि उन्हें क्या हुआ है. एक यूजर ने लिखा- क्या हो गया?

Advertisement

वहीं, एक दूसरे यूजर ने पूछा- कोरोना हो गया है क्या?

वहीं, जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो पहली बार अपने पिता बोनी कपूर संग फिल्म मिली में काम कर रही हैं. बोनी ने जाह्नवी की नई फिल्म 'मिली' को प्रोड्यूस किया है. इसके अलावा जाह्नवी, फिल्म 'गुड लक जैरी' और 'तख्त' में भी नजर आएंगी.

 

Advertisement
Advertisement