scorecardresearch
 

हाथ में सैंडिल लेकर बैकलेस ड्रेस में जाह्नवी का डांस, भाई अर्जुन बोले- बात करनी होगी

मेकअप ब्रश, स्पीकर और हाथ में स्लीपर्स लिए जाह्नवी और उनका गैंग Sean Paul के टेंपरेचर गाने पर मस्ती करता नजर आ रहा है. जाह्नवी ने इसे शेयर करते हुए लिखा- Aksa गैंग वापस आ गया है.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर-अर्जुन कपूर
जाह्नवी कपूर-अर्जुन कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जाह्नवी कपूर ने दोस्तों संग की मस्ती
  • भाई अर्जुन कपूर ने किया रिएक्ट
  • वायरल हो रहा जाह्नवी का यह वीड‍ियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर पिछले दिनों अपनी बिकिनी फोटोज के कारण चर्चा में थीं. अब उनका मस्ती भरा एक फनी वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर खूब वायरल हो रहा है. वीड‍ियो में जाह्नवी का मजेदार अंदाज देखा जा सकता है, साथ ही उन्होंने अपने गैंग से भी फैंस को रुबरू करवाया है. जाह्नवी के इस वीड‍ियो पर भाई अर्जुन कपूर भी चुप नहीं रह सके. 

मेकअप ब्रश, स्पीकर और हाथ में स्लीपर्स लिए जाह्नवी और उनका गैंग Sean Paul के टेंपरेचर गाने पर मस्ती करता नजर आ रहा है. जाह्नवी ने इसे शेयर करते हुए लिखा- Aksa गैंग वापस आ गया है. इसी के साथ उन्होंने अपने एक फ्रेंड को मिस करते हुए उन्हें पोस्ट में टैग किया है. जाह्नवी का यह वीड‍ियो मजेदार है.

अर्जुन कपूर ने कहा ये 

मसाबा गुप्ता ने लिखा- मैं तो मर रही हूं...और तुम लोग क्या डिस्कशन कर रहे हो. रोहिणी अय्यर ने लिखा- तुम सब एपिक हो. संजय कपूर, महीप कपूर ने भतीजी के इस वीड‍ियो पर रिएक्ट किया है. जाह्नवी के भाई अर्जुन कपूर ने भी लिखा- हम्म्म...इसके लिए अलग से डिनर पर  बैठकर बात करनी होगी.

क्रॉप टॉप-प्लाजो में श्वेता तिवारी का दिखा खूबसूरत लुक, कीमत 3 हजार रुपये

Advertisement

बैकलेस ड्रेस में खूबसूरत दिखीं जाह्नवी

वीड‍ियो में जाह्नवी का लुक भी काफी इंप्रेस‍िव है. जाह्नवी ब्लैक कलर की बैकलेस ड्रेस में खूबसरत लग रही हैं. वहीं उनके बाकी फ्रेंड्स भी ब्लैक एंड व्हाइट आउटफ‍िट में नजर आ रहे हैं. 

जब नशे में बेटी ने किया अनुराग कश्यप को फोन, बुलवाए गैंग्स ऑफ वासेपुर के डायलॉग

ये है जाह्नवी की अपकमिंग फिल्म

प्रोफेशनल फ्रंट पर जाह्नवी कपूर को पिछली बार फिल्म रूही में देखा गया था. राजकुमार राव और वरुण शर्मा के साथ इस फिल्म में जाह्नवी की एक्ट‍िंग को पसंद किया गया था. हालांकि थिएटर्स में रिलीज रूही को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. जाह्नवी की अपकमिंग फिल्मों में दोस्ताना 2 और गुड लक जेरी है. गुड लक जेरी के सेट से जाह्नवी की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं.    

  
 

Advertisement
Advertisement