scorecardresearch
 

जब नशे में बेटी ने किया अनुराग कश्यप को फोन, बुलवाए गैंग्स ऑफ वासेपुर के डायलॉग

आल‍िया पूछती हैं अगर मैंने कभी नशे की हालत में कभी आपको कॉल करूं तो? इसपर अनुराग ने तुरंत कहा- 'तुमने ऐसा बहुत बार किया है. तुमने हमेशा मुझे अलमारी में बैठकर कॉल किया है और मुझसे बात की है.

Advertisement
X
आल‍िया-अनुराग कश्यप
आल‍िया-अनुराग कश्यप
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनुराग कश्यप ने बेटी की हरकत का किया खुलासा
  • नशे की हालत में अलमारी में बैठकर करती थी कॉल
  • दोस्तों से बुलवाए गैंग्स ऑफ वासेपुर के डायलॉग्स

अनुराग कश्यप की बेटी आल‍िया कश्यप अपने पापा की तरह ही पॉपुलर सेल‍िब्र‍िटी हैं. फादर्स डे स्पेशल पर आल‍िया ने अपने पापा अनुराग के साथ एक दिलचस्प वीड‍ियो सेशन रखा था. इस सेशन में आल‍िया ने अनुराग से सेक्स और शादी जैसे मुद्दों पर कई सवाल किए. सेशन के बीच आल‍िया ने एक सवाल किया कि अगर वे नशे की हालत में उन्हें कॉल करती हैं तब क्या होगा. इसपर अनुराग ने बताया कि आल‍िया ऐसा कर चुकी हैं. 

आल‍िया पूछती हैं अगर मैंने कभी नशे की हालत में कभी आपको कॉल करूं तो? इसपर अनुराग ने तुरंत कहा- 'तुमने ऐसा बहुत बार किया है. तुमने हमेशा मुझे अलमारी में बैठकर कॉल किया है और मुझसे बात की है. पार्टी में तुमसे मुझसे अपने हर दोस्त की बात करवाई है. तुमने सबसे गैंग्स ऑफ वासेपुर के डायलॉग बुलवाए हैं.' 

इन टॉप‍िक्स पर हुए सवाल-जवाब 

आगे आल‍िया अपनी इस हरकत पर हंसते हुए कहती हैं कि नशे में उनके पापा अनुराग से उन्हें बात करना अच्छा लगता है. सवालों का सिलसिला आगे भी जारी रहा जिसमें आल‍िया ने अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेग्रोयर, शादी से पहले सेक्स, लड़के दोस्तों के साथ स्लीपओवर, शादी से पहले प्रेग्नेंसी जैसे कई चीजों पर उनकी राय जानी. 

उत्तर प्रदेश की 73 साल की डांसिंग दादी ने लगाए माधुरी संग ठुमके, मिलने लगे शोज के ऑफर्स

Advertisement

बेटी के बॉयफ्रेंड के बारे में क्या सोचते हैं अनुराग? 

आलिया के बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोयर पर अनुराग ने कहा- 'मुझे शेन पसंद है. मुझे तुम्हारे दोस्तों का चुनाव और लड़कों का चुनाव पसंद है. शेन बहुत अच्छे हैं. वह बहुत आध्यात्मिक हैं, बहुत शांत हैं, उनमें ऐसी बहुत सी क्वालिटी हैं जो 40 साल के मर्दों में भी नहीं होतीं, अगर हम अलग अलग  सिचुएशन की बात करें तो.' 

बिग बॉस से द कपिल शर्मा शो तक, TV शोज में सिद्धू ने किया मनोरंजन, दर्शक बोले- 'ठोको ताली'

अनुराग की पहली पत्नी की बेटी हैं आल‍िया 

बता दें आल‍िया कश्यप एक जानी-मानी सोशल मीड‍िया पर्सनलिटी हैं. उनका अपना यूट्यूब चैनल है. सोशल मीड‍िया पर आल‍िया की ग्लैमरस और बिकिनी फोटोज आए दिन वायरल होती रहती हैं. मालूम हो आल‍िया, अनुराग और उनकी पहली पत्नी आरती बजाज की बेटी हैं.  

 

Advertisement
Advertisement