बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर जल्द ही 'स्टार वर्सेस फूड' के सीजन 2 में पहली सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में नजर आने वाली हैं. इन दौरान उन्होंने खुद से जुड़ी कई दिलचस्प स्टोरीज शेयर की हैं. एक किस्सा साझा करते हुए जाह्नवी कपूर ने बताया कि वह पैपराजी से छिपने के लिए अपनी गाड़ी की डिक्की में बैठ जाया करती थीं. बता दें कि इस शो में जाह्नवी कपूर अपने दोस्तों के लिए कोरियन फूड बनाने वाली हैं. इनके साथ एक ट्रेन्ड शेफ भी नजर आएंगे.
खाना खत्म होने के साथ ही जाह्नवी कपूर की दोस्त और ट्रेनर नम्रता पुरोहित ने उनसे कुछ दिलचस्प किस्से साझा करने के लिए कहा. जाह्नवी ने इस पर हांमी भी भरी. इतने में नम्रता ने बताया कि एक बार जाह्नवी कपूर जिम से बाहर निकल रही थीं और वह नहीं चाहती थीं कि पैपराजी उन्हें क्लिक करे. ऐसे में वह गाड़ी की डिक्की में छिप गईं. इस पर जाह्नवी ने कहा कि असल में वह उस दिन जिम नहीं आना चाहती थीं, वह घर पर थकी हुई महसूस कर रही थीं.
एक्ट्रेस की ट्रेनर ने बताई पूरी कहानी
नम्रता इस पर कहती हैं कि जाह्नवी ने मुझसे कहा कि नैमो, तुम्हें मेरी मदद करनी होगी. पैपराजी मुझे क्लिक न करें. वह मुझे न देखें. ऐसे में हमने उनकी गाड़ी दूसरी ओर भेजी और मैं खराब महसूस कर रही थी, क्योंकि बाहर खड़े सभी पैपराजी काफी अच्छे हैं, लेकिन जाह्नवी के लिए यह एक स्थिति थी, जहां वह पैपराजी के सामने कम्फर्टेबल महसूस नहीं कर रही थीं. जाह्नवी की गाड़ी दूसरी ओर गई तो पैपराजी को लगा कि खाली गाड़ी चली गई है. इतने में जाह्नवी मेरी गाड़ी में बैठीं और बाद में देखा कि पैपराजी हमारा पीछा कर रह हैं.
जाह्नवी कपूर ने ऑरेंज बिकिनी में फ्लॉन्ट की फिगर, फोटोज हुईं वायरल
इस पर जाह्नवी ने कहा कि हां उस दिन पैपराजी को खराब महसूस हुआ होगा. वह अपने रहने के लिए यह काम करते हैं. वे सभी हमारा पीछा बाइक पर कर रहे थे. इसके बाद हमें एक खराब लोकेशन पर रुकना पड़ा और क्या आपको पता है कि मुझे अपनी गाड़ी की डिक्की में कितनी बार छिपना पड़ा? बहुत बार. मेरी गाड़ी में हमेशा एक बैन्केट होता है. यह बैन्केट मैं तब इस्तेमाल करती हूं जब मुझे वहां जाना पड़ता है जहां मुझे नहीं होना चाहिए और जिसके साथ नहीं होना चाहिए, तब. बता दें कि जाह्नवी कपूर के परिवार को खाना-पीना बहुत पसंद है.