scorecardresearch
 

सनी लियोनी के बाद जाह्नवी कपूर ने भी क्रिकेट में आजमाया हाथ, वीडियो वायरल

जाह्नवी कपूर इनदिनों चंडीगढ़ में फिल्म गुड लक जैरी की शूटिंग कर रही हैं. शूटिंग के बीच जाह्नवी ने समय का अच्छा इस्तेमाल किया और क्रिकेट का लुत्फ उठाया. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसके विजुअल्स शेयर किए. कुछ वीडियोज जाह्नवी कपूर के फैन पेज द्वारा भी शेयर किए गए जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर

क्रिकेट और बॉलीवुड का नाता बहुत पुराना हो चला है. कभी एक वक्त था जब राज कपूर और दिलीप कुमार की टीमें बनती थीं और क्रिकेट के मैच खेले जाते थे. वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होते रहते हैं. मगर हमारी नई जनरेशन भी क्रिकेट में कम दिलचस्पी नहीं लेती. इंडियन टीम को बॉलीवुड स्टार्स काफी बढ़-चढ़ कर सपोर्ट करते नजर आते हैं. इसके अलावा जब भी मौका मिले तो स्टार्स अपनी क्रिकेट स्किल्स दिखाना भी नहीं भूलते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब हाल ही में सभी की चहेती जाह्नवी कपूर क्रिकेट खेलती नजर आईं. 

जाह्नवी कपूर इनदिनों चंडीगढ़ में फिल्म गुड लक जैरी की शूटिंग कर रही हैं. शूटिंग के बीच जाह्नवी ने समय का अच्छा इस्तेमाल किया और क्रिकेट का लुत्फ उठाया. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसके विजुअल्स शेयर किए. कुछ वीडियोज जाह्नवी कपूर के फैन पेज द्वारा भी शेयर किए गए जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जाह्नवी पहली बॉल को मिस कर देती हैं मगर दूसरी बॉल को वे जोरदार तरीके से मारती हैं और शॉट लगने के बाद वे बेहद क्यूट अंदाज में इसकी खुशी भी जाहिर करती हैं. क्रू के साथ जाह्नवी खेल का पूरा आनंद लेती नजर आ रही हैं.

 

देखें: आजतक LIVE TV 

सनी लियोनी ने भी खेली थी क्रिकेट

कुछ दिन पहले की ही बात है जब एक्ट्रेस सनी लियोनी काम के सिलसिले में केरल में थीं. इस दौरान वे भी बड़े से मैदान में क्रिकेट का मजा लेती नजर आई थीं. सनी ने पहली ही बॉल को मैदान में बहुत दूर पहुंचा दिया था. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में फैन्स से पूछ लिया था कि अब तो वे इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा बन सकती हैं. फैन्स ने भी इसपर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी. इसके अलावा आयुष्मान खुराना ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियोज शेयर किए थे जिसमें वे शूटिंग के बीच कुछ शानदार क्रिकेट शॉट्स लगाते नजर आ रहे थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement