बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन बीते साल एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ रिलेशनशिप में रहने के चलते सुर्खियों में रहे. इस साल की बात करें तो कार्तिक और जाह्नवी कपूर के रिलेशनशिप में होने की खबरें खूब वायरल हुई हैं. ये खबरें आनी तब से शुरू हुईं जब कार्तिक और जाह्नवी साथ में गोवा छुट्टियां मनाने गए. हालांकि दोनों की साथ में तस्वीरें खूब वायरल हुईं लेकिन ये साफ नहीं हो सका कि दोनों काम के सिलसिले में गोवा गए हुए हैं या फिर वाकई ये एक रोमांटिक ट्रिप थी.
दोनों के बीच का रिश्ता रियल या नहीं ये तो वक्त के साथ साफ हो जाएगा लेकिन फिलहाल फैन्स के लिए एक चौंकाने वाली खबर ये है कि कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. ये खबरें सामने आने के बाद अब माना जा रहा है कि दोनों के बीच या तो किसी तरह का मनमुटाव चल रहा है और या फिर दोनों ने अपने रास्ते अलग करने का फैसला कर लिया है.
सोशल मीडिया पर कुछ फैन पेजों ने तो यहां तक लिखा है कि जाह्नवी कपूर ने कार्तिक आर्यन को ब्लॉक कर दिया है. जबकि कुछ का मानना है कि ये सिर्फ अफवाहें हैं. मालूम हो कि कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर ने फिल्म दोस्तान-2 की शूटिंग लॉकडाउन से पहले ही शुरू कर दी थी लेकिन फिर देश भर में तालाबंदी के चलते ये फिल्म रुक गई. अब जब हालात वापस धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं तो मेकर्स ने दोबारा इस पर काम शुरू कर दिया है.
इन फिल्मों में आएंगे नजर
दोनों के वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन इससे पहले फिल्म लव आज कल में काम करते नजर आ चुके हैं. उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो दोस्ताना-2 के अलावा वह फिल्म भूल भुलैया-2 और धमाका में काम करते दिखाई पड़ेंगे. वहीं जाह्नवी कपूर तो वह जल्द ही फैन्स के लिए रूही अफसाना और गुड लक जैरी जैसी फिल्में लेकर आएंगी.