बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने खूबसूरत अंदाज से फैंस को दीवाना कर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फॉलोइंग काफी तेजी से बढ़ रही है. जाह्नवी अलग-अलग आउटफिट्स में फोटोज शेयर करती हैं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी होती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना एक फनी वीडियो शेयर किया है जिसे देख फैंस एक्ट्रेस के अंदाज पर एक बार फिर से फिदा नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने मेकअप के दौरान के कुछ फनी वीडियोज शेयर किए जिसमें स्टाफ संग उनकी खास बॉन्डिंग दिख रही है.
जाह्नवी ने शेयर किए फनी वीडियोज
जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके क्यूट अंदाज को देखा जा सकता है. दरअसल किसी भी फोटोशूट या शूटिंग से पहले स्टार का मेकअप किया जाता है. इस दौरान नेचुरली देखा जाए तो स्टार्स का अटेंटिव रहना बहुत जरूरी होता है. मगर जाह्नवी के साथ ऐसा नहीं होता. आमतौर पर सीदी-साधी दिखने वाली जाह्नवी कपूर मेकअप या किसी फोटोशूट के दौरान भी खुद को मस्ती करने से नहीं रोक पाती हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से उनका मेकअप करने वाले मेकअप आर्टिस्ट जाह्नवी की हरकतों पर हंसते नजर आ रहे हैं.
जाह्नवी का बिंदास अंदाज फैंस को पसंद
जाह्नवी कपूर का ये बिंदास अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. उनकी ग्लैमरस फोटोज पर भी फैंस प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. जाह्नवी अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ की डिटेल्स फैंस संग शेयर करना पसंद करती हैं साथ ही अपने लेटेस्ट आउटफिट्स से फैंस को चकित करने का भी कोई मौका नहीं छोड़ती हैं.
Bunty Aur Babli 2: सैफ अली खान-रानी मुखर्जी का First Look आउट, एक्टर ने बढ़ाया वजन
गुड लक जैरी में आएंगी नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की एक्टिंग में अब पहले से सुधार नजर आ रहा है. वे धीरे-धीरे डायरेक्टर्स और ऑडियंस का दिल और भरोसा जीत रही हैं जो उनके फ्यूचर के लिए अच्छा साइन है. एक्ट्रेस की फिल्म रूही में उनके अभिनय की सराहना हुई हालांकि फिल्म को लोगों से मिक्स्ड व्यूज मिले. गुंजन सक्सेना बायोपिक को दर्शकों द्वारा पसंद किया गया. एक्ट्रेस अब गुड लक जैरी में नजर आएंगी जिसकी शूटिंग वे पूरी कर चुकी है.