scorecardresearch
 

किसान बिल प्रदर्शन के चलते रुकी जाह्नवी की फिल्म गुडलक जैरी की शूटिंग

पॉलिटिक्स से जुड़े मुद्दों पर आमतौर पर दूरी बनाकर रखने वाली जाह्नवी कपूर हाल ही में किसानों के विरोध से प्रभावित हुईं और उनकी शूटिंग पर भी इसका असर देखने को मिला.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर

कृषि बिल 2020 को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है. पंजाब-हरियाणा से आए किसान ना जाने कितने दिनों से दिल्ली के बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. मगर सरकार की तरफ से उन्हें निराशा ही हाथ लगी है. बॉलीवुड स्टार्स ने भी किसानों के समर्थन में आवाज उठाई है. पॉलिटिक्स से जुड़े मुद्दों पर आमतौर पर दूरी बनाकर रखने वाली जाह्नवी कपूर हाल ही में किसानों के विरोध से प्रभावित हुईं और उनकी शूटिंग पर भी इसका असर देखने को मिला.

दरअसल जाह्नवी कपूर इन दिनों पंजाब के बस्सी पठाना में अपनी फिल्म गुडलक जैरी की शूटिंग के लिए गई हुई हैं. यहां पर उनका सामना कृषि बिल का विरोध कर रहे किसानों से हो गया. किसानों ने फिल्म की शूटिंग में बाधा डाली और जब एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने किसानों का समर्थन किया तब जाकर फिल्म की शूटिंग शुरू हुई. शूटिंग की जगह पर पहुंचकर कृषि कानूनों का विरोध करते हुए केंद्र सरकार और बॉलीबुड के खिलाफ नारेबाजी की गई और शूटिंग को रुकवा दिया गया. 

 

देखें: आजतक LIVE TV

चंद सालों में ही बनाई अच्छी जान-पहचान

बता दें कि जाह्नवी कपूर का करियर शुरू हुए अभी चंद साल ही हुए हैं मगर थोड़े से समय में ही एक्ट्रेस ने अपनी खास फैन फॉलोइंग बना ली है. सिर्फ फिल्म ही नहीं बल्कि फैन्स को तो जाह्नवी के पोस्ट्स का भी बेसब्री से इंतजार रहता है. एक्ट्रेस ने साल 2018 में फिल्म धड़क से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 2020 में वे गुंजन सक्सेना बायोपिक में नजर आईं. फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब प्रशंसा की गई. इसके अलावा एक्ट्रेस रूहीआफ्जा और दोस्ताना 2 जैसी फिल्मों का भी हिस्सा हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement