Jacqueline Fernandez Mother Passed Away: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक्ट्रेस की मां का निधन हो गया है. जैकलीन की मां कुछ समय से बीमारियों से जूझ रही थीं. मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. लेकिन आज (6 अप्रैल 2025 को) उन्होंने अंतिम सांस ली और हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
जैकलीन की मां को क्या हुआ था?
बताया जा रहा है कि जैकलीन की मां किम फर्नांडिस को हार्ट स्ट्रोक आया था, जिसके बाद 24 मार्च को उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वो आईसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट) में डॉक्टर्स की टीम की निगरानी में थीं. मगर अब वो हमारे बीच नहीं रहीं. हालांकि, जैकलीन की टीम की तरफ से अभी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की गई है.
बता दें कि मां की बीमारी की खबर मिलते ही जैकलीन अपना काम छोड़कर तुरंत मां के पास पहुंच गई थीं. एक्ट्रेस अक्सर अपनी मां से मिलने अस्पताल जाती थीं. सलमान खान भी जैकलीन की मां का हाल चाल जानने हॉस्पिटल पहुंचे थे. हॉस्पिटल के बाहर से उनके वीडियो-फोटोज वायरल हुए थे. मुश्किल वक्त में अच्छे दोस्त की तरह सलमान ने जैकलीन को सपोर्ट किया था.
मां के निधन से टूटीं जैकलीन
मां के निधन से जैकलीन टूट गई हैं. उन्हें गहरा सदमा लगा है. एक्ट्रेस अपनी मां के काफी करीब थीं. जैकलीन की मां किम फर्नांडिस भले ही लाइमलाइट से दूर रहती थीं, लेकिन अपनी लाडली बेटी जैकलीन की लाइफ में वो उनकी सबसे बड़ी सपोर्टर और स्ट्रेंथ थीं. ऐसे में मां के यूं चले जाने से जैकलीन कितने दर्द में होंगी, इसे शायद शब्दों में समझा नहीं जा सकता.
जैकलीन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो हाउसफुल 2, मर्डर 2, किक, ब्रदर्स, ढिशूम और जुड़वा 2 जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. जैकलीन आखिरी बार फिल्म 'फतेह' में दिखी थीं. फिल्म में वो सोनू सूद के अपोजिट रोल में नजर आई थीं.