बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज की फैन फॉलोइंग अच्छी खासी है. एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग और डांस से फैंस के दिलों में जगह बनाई है. सलमान खान की खास दोस्त जैकलीन को जानवरों से खासा लगाव है. पहले भी वे अपना ये प्यार सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं. अब हाल ही में जैकलीन फर्नांडिज ने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उन्हें अब साथ में योग करने के लिए कुछ क्यूट पार्टनर मिल गए हैं.
किनके साथ योग कर रहीं एक्ट्रेस?
जैकलीन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे योग करती नजर आ रही हैं. मगर वे अकेले योग नहीं कर रही हैं. उनके साथ क्यूट कैट्स भी हैं जो एक्ट्रेस के साथ योग करने की कोशिश करती नजर आ रही हैं. वे एक्ट्रेस के इर्द-गिर्द नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने इस वीडियो को कैप्शन दिया- "Cat yoga 🐈🌸".
फैंस लेते हैं एक्ट्रेस से इंसपिरेशन
एक्ट्रेस काफी फिटनेस फ्रीक हैं और यही वजह है कि वे डांस भी काफी बढ़िया करती हैं. उनके डांस स्टेप्स लोग फॉलो करने की कोशिश करते हैं. साथ ही एक्ट्रेस भी अपने फैंस को हेल्थी लाइफस्टाइल के लिए प्रेरित करती नजर आती हैं.
21 साल की हुईं शाहरुख खान की बेटी सुहाना, मां गौरी ने स्पेशल फोटो शेयर कर किया बर्थडे विश
ऋतिक रोशन संग 'काइट्स' में नजर आई ये एक्ट्रेस, 43 साल की उम्र में बन गई हैं दादी
कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा
जैकलीन फर्नाडिज देशभर में फैले कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर चिंता में हैं. इससे मद्देनजर उन्होंने लोगों की मदद के लिए एक फाउंडेशन की भी शुरुआत की है. एक्ट्रेस इसके जरिए फ्रंटलाइन वर्कर्स तक मास्क पहुंचा रही हैं साथ ही वे उन्हें भोजन भी मुहैया करा रही हैं. इसके अलावा हाल ही में एक्ट्रेस ने इस बात की भी घोषणा की थी कि वे लोगों की मदद के लिए एक कोविड केयर सेंटर भी खोलेंगी जिसमें 2 एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की जाएगी. वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस बच्चन पांडे, किक 2, भूत पुलिस और सर्कस जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं.