बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ पिछले 40 साल से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. इन्होंने करीब 200 के ज्यादा फिल्में की हैं. आज भी यह इंडस्ट्री में एक्टिव नजर आते हैं. हर साल इनकी कई फिल्में रिलीज होती हैं. इस साल भी यह फिल्म 'हेलो चार्ली' और सलमान खान-दिशा पाटनी के साथ फिल्म 'राधेः यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में नजर आए थे. आगे भी इनकी कई अलग-अलग प्रकार की फिल्में रिलीज होने वाली हैं. रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में यह नजर आएंगे. इस फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ लीड रोल में होंगे.
थिएटर्स धीरे-धीरे खुल रहे हैं, ऐसे में जैकी श्रॉफ से पूछा गया कि आखिर उनकी फिल्म 'सूर्यवंशी' कब रिलीज हो रही है. इसपर एक्टर ने कहा कि अभी तक फिल्म की रिलीज को लेकर कोई भी चर्चा नहीं हुई है. जैकी श्रॉफ के पास इस समय कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं. एक्टर ने कहा, "मेरे पास फोन भूत फिल्म है. इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी, ईशान खट्टर और कटरीना कैफ हैं. इसके अलावा मेरे पास अतिथी भूतों भवा फिल्म है जो प्रतीक गांधी की है. साथ ही फिल्म ओमः द बैटल विदइन है, जिसमें आदित्य रॉय कपूर और संगना सांघी हैं. अभी तीन से चार स्क्रिप्ट्स हैं, जिन्हें मैं अभी फिलहाल पढ़ रहा हूं. मेरा लक्ष्य है 90 की उम्र तक काम करते रहना."
एक्टर ने कही यह बात
बता दें कि जैकी श्रॉफ पिछले महीने अर्मेनिया गए थे, जहां वह फिल्म 'ओमः द बैटल विदइन' की शूटिंग करके वापस लौटे. एक्टर का कहना है कि केवल एक दिन का काम बचा है, जिसे वह जल्द ही पूरा करेंगे. साल 2000 में जैकी श्रॉफ और उनकी पत्नी आयशा 'जिस देश में गंगा रहता है', 'ग्रहण' और 'बूम' के लिए प्रोड्यूसर बने थे. तीनों ही फिल्में फ्लॉप रही थीं और जैकी को भारी नुकसान देखना पड़ा था. बात यहां तक आ गई थी कि इन्हें अपना घर तक बेचना पड़ गया था. हाल ही में जैकी ने इसपर भी बात की. एक्टर का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री से उन्हें काफी सपोर्ट मिला और इससे बाहर आने के लिए वह इसके आभारी हैं.
एक्टर नहीं पत्रकार बनना चाहते थे जैकी श्रॉफ, पूरा किया सपना
क्या जैकी श्रॉफ एक बार फिर इस गद्दी को संभालेंगे, इसपर एक्टर ने जवाब दिया है. जैकी ने कहा कि नहीं, मैं केवल एक्टिंग पर ध्यान देना चाहता हूं और हेल्थ पर फोकस करना चाहता हूं. एक प्रोड्यूसर बनने के लिए काफी डेडीकेशन की जरूरत होती है.