बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे 30 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं. पिछले कुछ दिनों से वह सुर्खियों में आई हुई हैं. अनन्या पांडे को जन्मदिन विश करते हुए एक्ट्रेस के रूमर्ड बॉयफ्रेंड ईशान खट्टर ने उनके लिए स्पेशल पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने अनन्या की दो फोटोज भी शेयर की हैं. बता दें कि अनन्या और ईशान दोनों ही एक-दूसरे का बहुत अच्छा दोस्त बताते हैं, लेकिन फैन्स के बीच इनके डेट करने की चर्चाएं चल रही हैं. दोनों को कई बार वेकेशन साथ में एन्जॉय करते भी देखा गया है.
ईशान ने किया बर्थडे विश
ईशान खट्टर ने अनन्या की फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हैप्पी केक डे ऐनी पाणिनी. उम्मीद करता हूं कि तुम्हारे साथ हमेशा सच्चाई, मजबूती और प्यार रहे." इसके साथ ही ईशान ने लाल रंग की हार्ट इमोजी बनाई है और एक यूनिकॉर्म इमोजी बनाई है. बता दें कि अनन्या पांडे का नाम ड्रग्स मामले में सामने आ रहा है. 2 अक्टूबर को आर्यन खान को क्रूज रेव पार्टी से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था. आर्यन की व्हॉट्सऐप चैट्स खंगाली गई थीं, जहां से अनन्या पांडे का नाम सामने आया था.
एनसीबी ने अनन्या पर शिकंजा कसते हुए उन्हें पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया था, जिसके बाद एक्ट्रेस सुर्खियों में आईं. आज अनन्या के लिए डबल सेलिब्रेशन का मौका है, क्योंकि उनके दोस्त आर्यन खान भी जेल से रिहा हो चुके हैं और वह अपना जन्मदिन भी मनाएंगी. हालांकि, अनन्या सोशल मीडिया पर अब एक्टिव नजर नहीं आ रही हैं. पूछताछ के चलते एक्ट्रेस के कई ब्रैंड शूट्स भी होल्ड पर चले गए हैं.
आर्यन खान की रिहाई, अनन्या पांडे के लिए डबल सेलिब्रेशन, जानें वजह
इसके अलावा अनन्या को इस खास दिन पर करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, सारा अली खान, शनाया कपूर ने सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया है. करीना ने अनन्या की फोटो शेयर कर लिखा, "हैप्पी बर्थडे स्टार, ढेर सारा प्यार और अच्छी किस्मत, हमेशा.' मलाइका अरोड़ा ने लिखा 'हैप्पी बर्थडे मेरी एंजेल और साथी स्कॉर्पियन (zodiac sign)."