अयान मुखर्जी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र का फैंस को लंबे समय से इंतजार है. डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की बिहाइंड द सीन्स (BTS) तस्वीरें शेयर की हैं, जहां रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन अपने गेटअप में नजर आ रहे हैं. वहीं इन फोटोज को देख फैंस यह भी अनुमान लगा रहे हैं कि शायद इसमें किंग खान भी हो सकते हैं.
एक तस्वीर में रणबीर और अमिताभ बच्चन एक खूबसूरत व्यू के सामने खड़े एक दूसरे से बातचीत करते दिख रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में अयान रणबीर से बात करते नजर आते हैं. इन तस्वीरों में एक ऐसी भी तस्वीर है, जिसे देखने के बाद फैंस थोड़े क्यूरियस हो गए हैं.फैंस को लग रहा है कि शायद यह तस्वीर किंग खान की हो सकती है. चूंकि फोटोज बैक से ली गई हैं, तो एक्टर का चेहरा सामने नजर नहीं आ रहा है.
स्नो फॉल के बीच शर्टलेस हुए टाइगर श्रॉफ, प्रोड्यूसर जैकी भगनानी संग खिंचवाई तस्वीर
साइंटिस्ट का किरदार निभा सकते हैं किंग खान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो फिल्म में शाहरुख खान कैमियो रोल निभाते नजर आ सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख इस फिल्म में साइंटिस्ट के किरदार में होंगे. इंस्टाग्राम पर आयान द्वारा तस्वीरें शेयर होते ही, लोगों को लगने लगा कि शाहरुख खान इन तस्वीरों में हैं. तस्वीरें पोस्ट करते हुए अयान लिखते हैं, "Flashes of Time! #steppingoutofacocoon #thetimefeelsright #brahmastra," इन तस्वीरों ने फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है. तस्वीरों को देखने के बाद फैंस ने रिएक्ट करते हुए कई सारे कमेंट्स कर डाले. कई लोगों ने फिल्म को जल्द से जल्द रिलीज करने की फरमाइश कर डाली, तो वहीं कुछ फैंस ने उन तस्वीरों में शाहरुख खान के होने की बात कही.
83: कपिल देव के रोल में हूबहू दिखे Ranveer singh, Deepika Padukone को देखकर होंगे हैरान
पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे यह कपल
फिल्म की कास्टिंग की बात करें, तो बिग बी और रणबीर के अलावा इसमें आलिया भट्ट, साउथ के मेगास्टार नागार्जुन और मौनी रॉय है. इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड कपल रणबीर आलिया पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करने जा रहे हैं.
9 सितंबर 2022 को हो सकती है रिलीज
फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है. पिंकविला के रिपोर्ट की मानें, तो करण जौहर, डिज्नी इंडिया और ब्रह्मास्त्र की पूरी कास्ट मिलकर 9 सितंबर 2022 में इसके रिलीज का प्लान कर रही है. हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से कोई ऑफिसियल बयान नहीं आया है. दब से अयान के इस मेगाबजट फिल्म की घोषणा हुई है, तब से ही फैंस इसकी स्टोरी, कास्टिंग को लेकर उत्सुक नजर आ रहे हैं. फिल्म तीन सीरीज में होंगी, जिसके पहले हिस्सा में रणबीर कपूर शिवा का किरदार निभा रहे हैं, जिसके स्पेशल पावर हैं. यह फैंसी एडवेंचर फिल्म पांच लैंग्वेज हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें