टीवी की गॉर्जियस डीवा श्वेता तिवारी अपने दोनों बच्चों के बेहद करीब हैं. श्वेता अपने बच्चों की हर छोटी-बड़ी खुशियों का खास ख्याल रखती हैं. हाल में एक्ट्रेस ने अपने लाडले बेटे रेयांश का 5वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. श्वेता ने अपने बेटे को खास अंदाज में इंस्टा ट्रेंड को फॉलो करते हुए बर्थडे विश किया. श्वेता की बेटी पलक ने भी अपने भाई के बर्थडे सेलिब्रेशन से कई फोटोज शेयर की हैं.
श्वेता ने बेटे को खास अंदाज में किया विश
श्वेता तिवारी ने अपने लिटिल प्रिंस के बर्थडे पर उनके साथ एक रील वीडियो बनाया, जो इन दिनों इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है. श्वेता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरी खुशी का कटोरा. श्वेता के बेटे संग क्यूट वीडियो पर टीवी एक्टर करणवीर बोहरा से लेकर सारा खान तक, कई टीवी सेलेब्स ने नन्हें रेयांश को बर्थडे विश किया है.
दीपिका कक्कड़ से गिन्नी चतरथ तक, सास के साथ कैसे हैं टीवी के इन सेलेब्स के रिश्ते
पलक तिवारी ने शेयर कीं सेलिब्रेशन की फोटोज
श्वेता तिवारी की बड़ी बेटी पलक तिवारी ने भी भाई रेयांश के बर्थडे बैश से कई सारी फोटोज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. बर्थडे पार्टी की फोटोज में पलक तिवारी पफ स्लीव्ज वाली येलो फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस में काफी स्टनिंग लग रही हैं. रेयांश की जींस और टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं.
फोटोज में दोनों बहन भाई एक दूसरे संग खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो देखकर साफ जाहिर है कि पलक अपने लिटिल ब्रदर संग खास बॉन्ड शेयर करती हैं. सोशल मीडिया यूजर्स भी श्वेता और पलक के पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं और नन्हे रेयांश को हैप्पी बर्थडे विश कर रहे हैं.