scorecardresearch
 

सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के घर आने वाला है नन्हा मेहमान? प्रेग्नेंसी की चर्चा

काजल अग्रवाल ने पिछले साल एक निजी समारोह में शादी की थी. उनके पति बिजनेसमैन हैं. इसके बाद से लगातार कपल सोशल मीडिया पर चर्चा में है. शादी की फोटोज भी उनकी वायरल हुई थी. इसके बाद काजल ने हनीमून की फोटोज भी पोस्ट की थी.

Advertisement
X
गौतम और काजल
गौतम और काजल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्या काजल प्रेग्नेंट हैं?
  • गौतम संग हुई काजल की शादी
  • चर्चा में रही थी काजल की वेडिंग

हिंदी और साउथ की फिल्मों में एक्टिव काजल अग्रवाल एक बार फिर चर्चा में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि काजल अग्रवाल प्रेग्नेंट हैं. पिछले साल ही काजल ने लंबे समय से अपने दोस्त गौतम किचलू से शादी की थी. 

पिछले साल हुई थी शादी
काजल अग्रवाल ने पिछले साल एक निजी समारोह में शादी की थी. उनके पति बिजनेसमैन हैं. इसके बाद से लगातार कपल सोशल मीडिया पर चर्चा में है. शादी की फोटोज भी उनकी वायरल हुई थी. इसके बाद काजल ने हनीमून की फोटोज भी पोस्ट की थी. स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, अब चर्चा है कि जल्द ही उनके घर नया मेहमान आ सकता है. हालांकि, काजल या उनके परिवार की तरफ से अभी तक इस संबंध में कुछ कन्फर्म नहीं बताया गया है. 


करीना कपूर-दीपिका पादुकोण को नहीं ऑफर हुआ था सीता का रोल, मनोज मुंतशिर ने किया कन्फर्म

Pornography case: अपने बयान में शिल्पा शेट्टी ने क्या कहा? जानें 10 बड़ी बातें

जल्द शूटिंग पूरी करने की तैयारी
मीडिया सोर्स के मुताबिक, काजल अपनी आने वाली फिल्म आचार्य और घोस्ट के मेकर्स को जल्द शूटिंग पूरी करने के लिए कह चुकी हैं. काजल जल्द ही इन दोनों फिल्मों में नजर आएंगी. शूटिंग जल्द पूरा करने के बाद काजल ब्रेक लेना चाहती हैं. ऐसी जानकारी है कि प्रेग्नेंसी के कारण ही काजल फिलहाल कोई नया प्रोजेक्ट साइन करने के मूड में नहीं हैं. वो इस दौरान कंप्लीट ब्रेक चाहती हैं. 

Advertisement

मुंबई में दोनों ने 30 अक्टूबर 2020 को शादी की थी. शादी में उनके दोस्त और करीबी मेहमान ही शामिल हुए थे. दोनों सात साल से दोस्त थे.कुछ दिन के बाद दोनों अपनी शादी की पहली सालगिरह भी मनाने वाले हैं. 


 

Advertisement
Advertisement