बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने बेयर ग्रिल्स के शो इंटू द वाइल्ड में शिरकत की. इस एडवेंचर शो में अक्षय कुमार सर्वाइवल स्किल्स सीखने आए थे. शो का थीम मिलिट्री स्टाइल का था. क्योंकि अक्षय कुमार के पिता आर्मी में थे और उन्होंने आर्मी से प्यारा है, इसीलिए शो के थीम को अक्षय के हिसाब से रखा गया. शो पर अक्षय कुमार ने खतरों का सामना तो किया ही साथ ही अपने परिवार, करियर और जिंदगी के बारे में बातें की.
इंटू द वाइल्ड में अक्षय कुमार ने जंगली हाथियों से सामना करने से लेकर मगरमच्छों से भरी नदी पार करने तक सबकुछ किया. उन्होंने हर्नेस की मदद से एक अलग अंदाज में पेड़ पर चढ़ना सीखा और बेयर ग्रिल्स को अपने निडर अंदाज से खुश भी किया. बेयर ग्रिल्स ने खुद इस बात को माना कि अक्षय को खिलाड़ी क्यों कहा जाता है. शो के अंत में बेयर ग्रिल्स ने अक्षय की खूब तारीफ भी की. वहीं अक्षय कुमार ने बताया कि वे बेयर से जलते हैं.
अक्षय ने अपने एडवेंचर के बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे बहुत मजा आया. मैं जंगली हाथियों से बचा, मगरमच्छों से भरी नदी पार की. अलग तरह से हर्नेस बांधकर ऊपर चढ़ना सीखा. डरा भी, लेकिन मुझे ये सब करके बहुत अच्छा लगा. मैं ये रोज कर सकता हूं क्योंकि मैं यही हूं. सच बताऊं तो मुझे बेयर से जलन होती है क्योंकि वो हर 6-8 हफ्तों में ऐसा करता है. मैं भी ऐसी ही जिंदगी चाहता हूं.'
शो पर अक्षय ने बताया स्टार बनने से पहले ही अपनी जिंदगी के बारे में बात की और बताया कि वे उसे मिस करते हैं. उन्होंने बताया कि कैसे वे पुरानी दिल्ली के रहने वाले है और उनका रिश्ता उनके माता-पिता के साथ कैसा था. उनकी बैंकॉक में नौकरी क्या थी और उन्हें कैसी टिप्स मिला करती थीं. अक्षय कुमार से बेयर ग्रिल्स ने पूछा कि क्या वे अपनी पुरानी जिंदगी को मिस करते हैं. जब वे फेमस नहीं थे तब सबकुछ कैसा था? इसके जवाब में अक्षय ने बताया कि वे पुरानी जिंदगी को बेहद मिस करते हैं क्योंकि भले ही वे फेमस नहीं थे लेकिन स्वतंत्र थे. ये जिंदगी भी उन्हें पसंद है लेकिन पहले की बात अलग ही थी.