बॉलीवुड दीवा दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गहराइयां' के प्रमोशन में काफी बिजी चल रही हैं. आये दिन वो अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ किसी न किसी इवेंट में फिल्म का प्रचार करती दिखती हैं. दीपिका को फिल्म का प्रमोशन करते देख सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फ्रेडी बर्डी ने उन्हें लेकर एक पोस्ट की, जिसका दीपिका ने शानदार जवाब दिया.
क्या है मामला?
फ्रेडी बर्डी के जवाब पर आने से पहले समझिये कि आखिर ये मामला है क्या और शुरुआत कहां से हुई. दरअसल, 'गहराइयां' के प्रमोशन के दौरान दीपिका अलग-अलग तरह के स्टाइलिश आउटफिट में नजर आईं. इस बीच फ्रेडी ने अपनी एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, बॉलीवुड का न्यूटन का नियम, 'जैसे-जैसे गहराइयां की रिलीज डेट पास आती जाएगी. कपड़े छोटे होते जाएंगे.'
Bipasha Basu ने बताया BB15 का विनर तो खुशी से झूम उठे Pratik Sehajpal, लिखा- ये बहुत मायने रखता है
अब जाहिर है कि ये कमेंट 'गहराइयां' एक्ट्रेसेस के लिये था, तो दीपिका कैसे चुप रहतीं. दीपिका ने भी जवाब देते हुए लिखा, 'वैज्ञानिकों का मानना है कि ब्रह्मांड प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉनों से बना है. पर वो मूर्खों के बारे में बताना भूल गये.' दीपिका की हाजिर जवाबी देखने के बाद अब फ्रेडी ने फिर से एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस की बात का जवाब दिया है.
Disha Patani ने की जबरदस्त बैकफ्लिप, देखकर उड़े Tiger Shroff के होश, Video
दीपिका को फ्रेडी का जवाब
फ्रेडी ने अपनी पोस्ट में दीपिका को मेंशन करते हुए लिखा कि डियर दीपिका, मैं छोटे कपड़े पहनने पर आपका मजाक नहीं बना रहा था. आप पैरों की उंगलियों से कानों तक हेमलाइन पहन सकती हैं. मुझे इसकी परवाह नहीं. मुझे 'मूर्ख' कहने के लिये शुक्रिया. आपने अपने पूरे करियर में फेक बातें की हैं. फ्रेडी अपना अकाउंट प्राइवेट कर चुके हैं. इसलिये उनकी कोई भी पोस्ट देखी नहीं जा सकती है.
अब दोनों में गलती किसकी है. इसका फैसला आप कर सकते हैं. हम यही कहेंगे कि किसी के भी कपड़ों या रहन-सहन पर कमेंट करना गलत है. फिर चाहे वो सेलिब्रेटी हो या आम इंसान.