scorecardresearch
 

दिल्ली से मुंबई आने में ऐसे बदली हुमा कुरैशी की जिंदगी, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

हुमा कुरैशी ने कहा, "मेरे लिए दिल्ली से मुंबई जाना एक टर्निंग पॉइंट रहा है, जिसके बाद मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई. मैं दिल्ली में एक अलग जिंदगी जी रही थी. मेरे और परिवार के लिए, मेरा किसी दूसरे शहर में जाना एक बड़ा बदलाव था."

Advertisement
X
हुमा कुरैशी
हुमा कुरैशी

रानी एक अनपढ़ महिला है जो गांव में रहती है, दुनिया की भीड़ से अनजान, लेकिन फिर भी उसकी किस्मत उसी को बिहार की राजनीती में मुख्य भूमिका निभाने के लिए खड़ा कर देती है, और बाद में वे राज्य की मुख्यमंत्री बन जाती है. जैसे रानी राजनीती की दुनिया को इग्नोर करती थी ठीक उसी तरह हुमा ने भी इस बात का खुलासा किया कि उनकी बढ़ती उम्र में उन्हें भी बॉलीवुड के बारे में कोई ज्ञान नहीं था. 

इंटरव्यू के दौरान हुमा ने किया खुलासा 
IANS को दिए इंटरव्यू में हुमा ने कहा, "रानी कभी अपने गांव से बाहर नहीं गई. उनके किरदार को निभाना बहुत बड़ा चैलेंज था. उनका नेचर मेरे से एक दम अलग है जो कि मेरे लिए एक्साइटिंग भी रहा. अगर आप कुछ जानते हैं, आप कभी उसके बारे में नहीं भूलते हैं. रानी की आंखों में मैं कैसी दिखूंगी ये जानकार जो मुझे पता है वो उसको नहीं पता है. मेरे लिए काफी मज़ेदार और चैलेंज से भरा था ये रोल. लुक और आउटफिट से मुझे काफी मदद मिली." 

उन्होंने आगे कहा, "मेरे लिए दिल्ली से मुंबई जाना एक टर्निंग पॉइंट रहा है, जिसके बाद मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई. मैं दिल्ली में एक अलग जिंदगी जी रही थी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह वही दुनिया है जिसकी मैं हूं. मैं दिल्ली में पली-बढ़ी हूं, मेरे दोस्त भी वहीं से हैं. मुझे वो बनने के लिए चैलेंज किया गया और कहा गया कि मैं वो बन ही नहीं सकती. मेरे और परिवार के लिए, मेरा किसी दूसरे शहर में जाना एक बड़ा बदलाव था."

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Huma S Qureshi (@iamhumaq)

करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट

एक्ट्रेस इस कठिन समय के दौरान लोगों को एंटरटेन करने में काफी खुश हैं. हुमा ने कहा, "पूरी दुनिया बंद है. मैं अपने चचेरे भाइयों से बात कर रही थी. जो 2 साल बीते हैं उन 2 सालों में बच्चों की जिंदगी खत्म हो गई है. वे बाहर खेलने नहीं जा सकते, स्कूल के दोस्तों से मिल नहीं सकते. अपना बचपन एन्जॉय नहीं कर सकते. थिएटर बंद हो गए हैं, इंडस्ट्री बंद हो गई है. बेशक, यह दुख की बात है लेकिन हमें स्थिति का सबसे अच्छा उपयोग करना है. मुझे खुशी है कि मैं धन्य हूं कि ऐसे समय में मैं कुछ काम कर रही हूं जहां थोड़ी देर के लिए लोग सब भुलाकर बैठे और कुछ देखेंगे. तो, शायद मैं इस तरह से मदद कर सकती हूं."

कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए

एक्ट्रेस ने आगे कहा, "इस महामारी ने हमें सबसे बुरा वक्त दिखाया है. यह दिल दहला देने वाला और चौंकाने वाला है. इस महामारी ने हमें इंसानियत भी दिखाई है. इतने सारे लोगों ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर जरूरतमंदों की मदद की है, किसी को बिस्तर दिलाए तो किसी को प्लाज्मा अरेंज कराया. मैंने ऐसा अपने सोशल मीडिया के जरिए किया है. मैंने इंसानों की अच्छाई देखी है."  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement