बॉलीवुड के सितारे हो या आम लोग, सभी कुछ न कुछ कभी न कभी सीखते रहते हैं. एक्टर ऋतिक रोशन ने साल की शुरुआत एक नई कला को सीखकर की है. जहां उन्होंने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे अपने दोस्तों के साथ एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. उनका वो वीडियो एक ड्रोन कैमरा द्वारा शूट किया गया है. बता दें इस वीडियो में ऋतिक ड्रोन कैमरा को इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं.
ऋतिक की इस वीडियो में उनके खास दोस्त और रंग दे बसंती के एक्टर कुणाल कपूर भी साथ हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने एक कैप्शन पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा "2021 में नए स्किल्स के साथ प्रवेश करने जा रहा हूं" उनकी इस वीडियो को उनके फैंस ने अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा खूब प्यार दिया है. उनके फैंस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियां भी दे रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते है. ऋतिक और उनके दोस्त एक रिसोर्ट में धूप का मजा लेते हुए घास पर लेटे हुए हैं.
हाल ही में ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की थी. जिसमें वे अपनी पूर्व पत्नी सुजैन खान और दोनों बच्चों के साथ फिल्म 'वंडर वुमन 1984' देखते नजर आए. तस्वीर में ऋतिक और उनका परिवार फिल्म को देखते हुए काफी खुश नजर आ रहा है.
बता दें उन्होंने फिल्म के दौरान महामारी की सारी गाइडलाइन को फॉलो किया. ऋतिक ने तस्वीर शेयर करते वक्त लिखा, "घर वहां होता है जहां दिल होता है. मेरी सपनों की दुनिया. सिनेमा लौट आया है और इसलिए मैं भी. अब मैं अपने दूसरे सुपर हीरो मास्क पहनकर वंडर वुमन 1984 देख रहा हूं.
अपनी इस तस्वीर को साझा करने के बाद ऋतिक ने एक और तस्वीर शेयर की थी. ऋतिक ने लिखा, "अभी अभी फिल्म वंडर वुमन 1984 देखा है. बेहद ही अच्छा एक्सपीरियंस रहा. मेरा चाइल्डहुड क्रश (वंडर वुमन) और मेरा पहला प्यार (मूवीज) एक साथ बड़े सिनेमा 'ऑय मैक्स' का बेहद बेहतरीन तजुर्बा रहा. इससे ज्यादा अच्छा कुछ नहीं हो सकता. आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. गैल गैडोट एक परफेक्ट वंडर वुमन बनने के लिए.