एक्टर ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. वे इस समय अपने घर से दूर पति राकेश रोश संग खंडाला में है. बताया जा रहा है कि पिंकी रोशन में कोरोना के कोई लक्ष्ण नहीं है और नियमित योगा करने की वजह से उनकी सेहत स्थिर है. पिंकी रोशन ने एक न्यूज पोर्टल को अपनी सेहत के बारे में विस्तार से बताया है.
ऋतिक रोशन की मां कोरोना पॉजिटिव
पिंकी रोशन के मुताबिक उनका पूरा परिवार हर 20 दिन बाद अपना कोरोना टेस्ट करवाता है. पिछले हफ्ते उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. लेकिन उनके अंदर कोरोना के कोई लक्ष्ण नहीं है. इस बारे में पिंकी रोशन कहती हैं- मेरे अंदर कोई भी लक्ष्ण नहीं है. डॉक्टरों ने बताया है कि योग करने की वजह से मेरी स्थिति कंट्रोल में है. लेकिन 15 दिन तक वायरस मेरे अंदर रहेगा ही. शुक्रवार को मैं एक और टेस्ट करवाने जा रही हूं, उम्मीद करती हूं कि अब निगेटिव आ जाऊं.
बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं पिंकी रोशन
मालूम हो कि इस समय राकेश रोशन भी अपनी पत्नी संग खंडाला में है. पहले वे पिंकी संग अपने घर आने वाले थे. लेकिन अब जब वे कोरोना पॉजिटिव आई हैं, ऐसे में राकेश रोशन ने अभी कुछ दिन खंडाला में ही रहने का प्लान किया है. वे अभी अपनी पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आने का इंताजर करेंगे. वैसे गुरुवार को पिंकी रोशन अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट कर रही हैं. इस साल वे ज्यादा धूम-धाम से तो नहीं मना पाएंगी, लेकिन परिवार कुछ तैयारी तो कर रहा है. खुद पिंकी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. वहीं राकेश रोशन ने भी अपनी पत्नी को बर्थडे विश किया है.
हाल ही में पिंकी रोशन ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर भी रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था कि लोगों को सच जानना जरूर है, लेकिन सच्चा नहीं बनना है. पिंकी का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग ये समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर पिंकी रोशन किस पर निशाना साधने की कोशिश कर रही हैं?