बॉलीवुड के 'ग्रीक गॉड' कहे जाने वाले सुपरस्टार ऋतिक रोशन बहुत जल्द बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. वो पिछली फिल्म 'फाइटर' में दिखे थे जो साल 2024 के शुरुआत में रिलीज हुई थी. एक्टर करीब 1 साल से अपनी अगली फिल्म 'वॉर 2' में बिजी थे. अब ऋतिक का एक और बड़ा प्रोजेक्ट अनाउंस हुआ है जिससे उनके फैंस बेहद खुश हैं.
साउथ सिनेमा के मेकर्स संग ऋतिक का कोलैब
हाल ही में सोशल मीडिया पर सिनेमा लर्वस के लिए एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने उन्हें अंदर से खुश कर दिया है. कन्नड़ सिनेमा के बड़े प्रोडक्शन हाउस 'होम्बाले फिल्म्स' ने अनाउंस किया है कि वो ऋतिक को साथ बहुत जल्द एक प्रोजेक्ट के लिए कोलैब करने वाले हैं. 'होम्बाले फिल्म्स' वही प्रोडक्शन हाउस है जिसने इंडियन सिनेमा को 'केजीएफ', 'सलार' और 'कांतारा' जैसी सुपरहिट फिल्म्स दी हैं. उन्होंने ऋतिक संग कोलैब की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दी है.
'होम्बाले फिल्म्स' ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा है, 'लोग उन्हें ग्रीक गॉड बुलाते हैं. उन्होंने कई दिलों पर राज किया है, कई हदें पार की हैं और हमने देखा है कि वो क्या अनोखी चीज हैं! कई सालों की कोशिश के बाद, हमें ऋतिक रोशन का होम्बाले फिल्म्स की फैमिली में स्वागत करते हुए गर्व महसूस हो रहा है. साहस, गौरव और भव्यता भरी एक कहानी... जहां गंभीरता, कल्पना से मिलती है. अब शुरू होता है बिग बैंग.'
फैंस हुए एक्साइटेड, ऋतिक को भी है इंतजार
फैंस इस अनाउंसमेंट से काफी खुश हैं. वो इस प्रोजेक्ट के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. खुद ऋतिक ने भी इस प्रोजेक्ट के लिए अपनी एक्साइटमेंट दिखाई है और वो इसकी शुरुआत का इंतजार कर रहे हैं. 'होम्बाले फिल्म्स' का ट्रैक रिकॉर्ड अभी तक शानदार रहा है. उनकी फिल्ममेकिंग ने साउथ से नॉर्थ तक हर किसी को हैरान किया है. अब ऋतिक संग उनका कोलैब आखिर क्या जादू बिखेरेगा, ये वक्त ही बताएगा.
वहीं बात करें ऋतिक रोशन के प्रोजेक्ट्स की, तो उनकी नई फिल्म 'वॉर 2' 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार है. इस बार उनका सामना तेलुगू सुपरस्टार जूनियर एनटीआर से होने वाला है. इसके अलावा वो पहली बार डायरेक्टर की कुर्सी पर भी बैठने वाले हैं. वो अपनी हिट फिल्म फ्रेंचाइज 'कृष' के चौथे पार्ट की तैयारी में जुटे हैं, जिसे वो अगले साल शूट करना शुरू करेंगे.