scorecardresearch
 

गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए आलिया भट्ट ने कैसे की थी तैयारी? ट्रेनर ने शेयर किया वीडियो

अब एक्ट्रेस के कोच सोहराब खुशरुशाही ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने दिखाया है कि किस तरह आलिया जिम में पसीना बहा रही हैं और बताया है कि गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग के दौरान उन्होंने किस तरह खुद को ट्रेन किया था.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का टीजर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में आलिया के लुक की जमकर सराहना हो रही है. शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार, एसएस राजामौली, राम चरण और प्रियंका चोपड़ा तक ने आलिया के लुक की तारीफ की है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गंगूबाई के किरदार में फिट होने के लिए आलिया भट्ट ने किस तरह तैयारी की थी?

अब एक्ट्रेस के कोच सोहराब खुशरुशाही ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने दिखाया है कि किस तरह आलिया जिम में पसीना बहा रही हैं और बताया है कि गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग के दौरान उन्होंने किस तरह खुद को ट्रेन किया था. वीडियो में आलिया पुश अप्स, स्कॉट्स, जंप स्क्वॉट्स और कैटल बेल ट्रेनिंग के अलावा भी बहुत सी चीजें करती नजर आ रही हैं.

आलिया के वर्कआउट की ये क्लिप साझा करते हुए उनके ट्रेनर ने उनकी तारीफ की और कैप्शन में लिखा कि गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए उन्होंने बीते साल में जमकर मेहनत की है. उन्होंने बताया है कि आलिया किस तरह ट्रेनिंग सेशन्स में कई बार लंगड़ाती हुई और आंखों में नींद लिए आती थीं.

ट्रेनर ने जमकर की तारीफें

उन्होंने कभी भी बैकस्टेप नहीं लिया. उन्होंने लिखा- इन सारी चीजों के लिए मेरे दिल में हमेशा तुम्हारे लिए रिस्पेक्ट है. आखिरी में आलिया के ट्रेनर ने लिखा- टीजर देखने के बाद मैं बस यही कह सकता हूं कि आपको ए स्टार मिलना चाहिए. मैं आश्वस्त हूं कि आपकी कड़ी मेहनत का फल आपको जरूर मिलेगा क्योंकि ऐसा हमेशा और हर बार होता है. पोस्ट के आखिरी में उन्होंने लिखा- हमेशा ऐसे ही रहना आलिया. मैं हमेशा तुम्हारा साथ हूं चैम्पियन."

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement