scorecardresearch
 

Housefull 5 Collection Day 8: अक्षय की फिल्म का जलवा बरकरार, 8 दिन में 100 करोड़ के पार कमाई!

अक्षय कुमार समेत कई बॉलीवुड सितारों से सजी फिल्म 'हाउसफुल-5' के रिलीज को 8 दिन हो गए हैं. इस फिल्म ने 8 दिनों में 133 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है. इसके साथ ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार कर लिया है.

Advertisement
X
फिल्म हाउसफुल 5 के कलाकार
फिल्म हाउसफुल 5 के कलाकार

कई बॉलीवुड सितारों से सजी फिल्म 'हाउसफुल-5' ने 6 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख लीड रोल में नजर आ रहे हैं. आज इस फिल्म को रिलीज हुए 8 दिन हो गए हैं. तो चलिए जानते हैं कि हाउसफुल 5 ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.

8वें दिन कैसी रही फिल्म की कमाई?

बता दें कि फिल्म 'हाउसफुल-5' ने 8 दिनों में 133 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है. हालांकि 'हाउसफुल 5' की गिरती कमाई ने मेकर्स की टेंशन को बढ़ा दिया है. सैकनिल्क के मुताबिक, दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने मात्र 6 करोड़ रुपए कमाए हैं. इसके साथ ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार कर लिया है.

8वें दिन कलेक्शन में 14.29 प्रतिशत की गिरावट
अक्षय कुमार की मर्डर मिस्ट्री कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 की कमाई में पिछले सोमवार से ही गिरावट देखने को मिल रही है. सैकनिल्क के मुताबिक 8वें दिन इस फिल्म की कमाई में 14.29 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. फिल्म ने पहले हफ्ते में ₹127.25 करोड़ की कमाई की है. जबकि दूसरे हफ्ते के पहले दिन फिल्म ने महज ₹6.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म के घरेलू बॉक्स ऑफिस की कमाई अब ₹133.32 करोड़ हो गई है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 204 करोड़ रुपये हो गया है.

Advertisement

अब तक 'हाउसफुल 5' का कलेक्शन...
- पहले दिन - 24 करोड़
- दूसरे दिन - 31 करोड़
- तीसरे दिन- 32.5 करोड़
- चौथे दिन - 13 करोड़
- पांचवें दिन - 11.25 करोड़
- छठे दिन - 8.5 करोड़
- सातवें दिन - 7 करोड़
- आठवें दिन - 6 करोड़
टोटल- 133.25 करोड़

दूसरे वीकेंड पर बढ़ेगा कलेक्शन
वहीं फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म हाउसफुल-5 की कमाई में दूसरे वीकेंड पर इजाफा देखने को मिलेगा. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- इस शुक्रवार को कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. ऐसे में हाउसफुल 5 की कमाई में उछाल देखने को मिल सकती है.

हिट या फ्लॉप होगी फिल्म?
गौरतलब है कि अक्षय की 'हाउसफुल 5' का बजट रिपोर्ट्स में 225 करोड़ रुपये बताया गया है. फिल्म ने अब तक दुनिया भर में 204 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. यानी करीब 250 करोड़ कमाने के बाद ही 'हाउसफुल 5' को बॉक्स ऑफिस पर कामयाब कहा जा सकता है. बता दें कि अगले शुक्रवार यानी 20 जून को आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' थिएटर्स में रिलीज हो रही है. अगर आमिर की फिल्म को रिव्यु अच्छे मिले तो फिर 'हाउसफुल 5' के लिए आगे की राह थोड़ी मुश्किल हो सकती है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement