scorecardresearch
 

Housefull 5 Box Office Day 1: चार साल बाद अक्षय कुमार को मिली सबसे बड़ी ओपनिंग, 'हाउसफुल 5' ने की इतनी कमाई

अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है. फिल्म एक हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी का हिस्सा है जिसका इसे फायदा मिला है. ये चार साल बाद अक्षय की सबसे बड़ी ओपनिंग भी साबित हुई है.

Advertisement
X
फिल्म हाउसफुल 5
फिल्म हाउसफुल 5

अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' का इंतजार फैंस को काफी समय से था. 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी की फिल्में सभी को बेहद पसंद आती है. इसके पिछले चार पार्ट्स बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल साबित हुए थे. अब 'हाउसफुल 5' भी थिएटर्स में लग चुकी है, जिसके पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.

पहले दिन 'हाउसफुल 5' ने की दमदार ओपनिंग

अक्षय की फिल्म के दो वर्जन 'हाउसफुल 5' 'A' और 'B' थिएटर्स में रिलीज हुए थे. इस बार मेकर्स ने अपनी फिल्म के दो क्लाइमैक्स बनाए हैं. अक्षय की फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ एक मर्डर मिस्ट्री भी है, जिसे देखने के लिए फैंस इसके दोनों वर्जन देखने थिएटर्स पहुंच रहे हैं. ये फिल्म में एक अलग ट्विस्ट लाने के लिए किया गया जो सफल होता नजर आया. 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'हाउसफुल 5' ने बॉक्स ऑफिस पर नेट 23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो अभी तक इस फिल्म फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी ओपनिंग भी है. हालांकि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं है. इससे पहले 'हाउसफुल 4' ने पहले दिन 19.08 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. वहीं 'हाउसफुल 3' ने 15.23 करोड़ रुपये, 'हाउसफुल 2' ने 12.19 करोड़ रुपये और 'हाउसफुल 1' ने 10 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी.

Advertisement

चार साल बाद अक्षय की सबसे बड़ी ओपनिंग

'हाउसफुल 5' अक्षय कुमार के लिए भी एक बड़ी सफलता लेकर आई है. पिछले काफी समय से स्ट्रगल कर रहे एक्टर ने चार साल बाद बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी ओपनिंग दी है. इससे पहले अक्षय की कॉप यूनिवर्स फिल्म 'सूर्यवंशी' ने 26.29 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. तब थिएटर्स भी कोरोना काल के बाद काफी सारी पाबंदियों के साथ खुल रहे थे.

'हाउसफुल 5' की थिएटर्स में ऑक्यूपेंसी 28.88% थी जो देखने में काफी अच्छी नजर आती है. दिल्ली और मुंबई में इसके सबसे ज्यादा शोज लगाए गए जहां ऑडियंस भी ठीक-ठाक नंबर्स में फिल्म देखने पहुंची. 'हाउसफुल 5' चार सालों के बाद अक्षय के लिए एक उम्मीद बनकर सामने आई है. अब शनिवार और रविवार की छुट्टी उनकी फिल्म के लिए क्या फायदा लेकर आएगी, ये देखने वाली बात होगी.

बात करें 'हाउसफुल 5' की, तो इसे फैंस और क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. फिल्म में रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, जैकी श्रॉफ, डीनो मोरिया, श्रेयस तलपड़े, जैसे एक्टर्स शामिल हैं. वहीं नाना पाटेकर भी काफी समय के बाद कॉमेडी करते नजर आए हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement