scorecardresearch
 

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने फैमिली के साथ मनाया 73वां बर्थडे, धर्मेंद्र संग दिखी ट्यूनिंग

इस छोटी सी पार्टी के लिए हेमा और धर्मेंद्र ने एक दूसरे को ट्यून‍िंग करते हुए रेड कलर के मैंच‍िंग कपड़े पहने थे. हेमा मालिनी ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा “परिवार और कुछ दोस्तों के साथ घर पर बर्थडे सेलिब्रेशन”.

Advertisement
X
धर्मेंद्र-हेमा माल‍िनी
धर्मेंद्र-हेमा माल‍िनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हेमा माल‍िनी का 73वां बर्थडे
  • बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुए परिवार और कुछ करीबी दोस्त
  • फिल्म शोले के डायरेक्टर रमेश सिप्पी भी रहे मौजूद

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने शन‍िवार को फैमिली और दोस्तों के साथ अपना 73वां जन्मदिन मनाया. उन्होंने अपने पति धर्मेंद्र, बेटी ईशा देओल, फिल्म निर्माता और शोले के निर्देशक रमेश सिप्पी और अपने सह अभिनेता संजय खान के साथ बर्थडे सेलीब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं. 

इस छोटी सी पार्टी के लिए हेमा और धर्मेंद्र ने एक दूसरे को ट्यून‍िंग करते हुए रेड कलर के मैंच‍िंग कपड़े पहने थे. हेमा मालिनी ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा “परिवार और कुछ दोस्तों के साथ घर पर बर्थडे सेलिब्रेशन”. 

बेटी ईशा ने दी मां को बधाई 

हेमा मालिनी के 73वें जन्मदिन के अवसर पर ईशा ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने अपनी मां के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “  हैप्पी बर्थडे मम्मा ! लव यू आप हमेशा खुश रहें और स्वस्थ रहें, आपके हर सुख दुख में साथ रहूंगी, आपकी बिट्टू “ 

बहन परिणीति को Priyanka Chopra ने किया कॉपी! स्कूबा डाइविंग करते शेयर की फोटोज

हेमा मालिनी हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति 13 में रमेश सिप्पी के साथ नजर आईं थी. हॉटसीट पर अमिताभ बच्चन के साथ रीयूनियन हुआ था. केबीसी 13 की टीम ने भी हेमा मालिनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

Advertisement

बहन परिणीति को Priyanka Chopra ने किया कॉपी! स्कूबा डाइविंग करते शेयर की फोटोज

राजनीति में भी सक्र‍िय हैं हेमा माल‍िनी 

ड्रीम गर्ल हेमा माल‍िनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को तमिलनाडु में हुआ था. हेमा एक्ट्रेस के साथ साथ उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद भी हैं. साल 2019 में लोक सभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी की सीट से जीत दर्ज की थी. हेमा मालिनी भरतनाट्यम में पारंगत है. वे आज भी परफ़ॉर्म करती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement