
बॉलीवुड एक्टर हरमन बावेजा की तुलना कभी एक्टर ऋतिक रोशन से की जाती थी. मगर कुछ समय पहले ही उनका शॉकिंग ट्रान्सफॉर्मेशन देख सभी दंग रह गए. अब एक्टर अपने जीवन की नए सिरे से शुरुआत करने जा रहे हैं. एक्टर अपनी पार्टनर साशा रामचंदानी संग शादी रचाने जा रहे हैं. इस बात की जानकारी हरमन के दोस्त और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने दी है. उन्होंने कुछ प्रीवेडिंग फोटोज शेयर की है जिसमें वे एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.
राज कुंद्रा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हरमन-साशा की प्रीवेडिंग फेस्टिविटीज की कुछ वीडियोज और फोटोज शेयर की हैं. ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. राज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हरमन बावेजा इस खास मौके पर बहुत खुश हैं. वे परिवारवालों और दोस्तों संग नाचते-गाते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए राज कुंद्रा ने लिखा कि- और ये शुरू, फाइनली हरमन की शादी. इसके अलावा कुछ तस्वीरें भी शेयर की गई हैं जिसमें आमिर अली, आशीश चौधरी समेत अन्य नजर आ रहे हैं.

कौन हैं हरमन की होने वाली पत्नी साशा रामचंदानी
साशा रामचंदानी एक इंटिग्रेटिव न्यूट्रिशन हेल्थ कोच हैं. वे बेटर बैलेंस्ड सेल्फ के नाम से एक इंस्टाग्राम पेज चलाती हैं. ये स्वास्थ्य और खुशहाली को लेकर अवेयरनेस फैलाने वाला एक पेज है. साशा एक्ट्रेस सागरिका घाटगे की अच्छी दोस्त हैं. सागरिका ने भी इस खास मौके पर कपल को शादी की शुभकामनाएं दी थीं.

हरमन बावेजा की बात करें तो वे डायरेक्टर-प्रोड्यूसर हैरी बावेजा के बेटे हैं. उन्होंने साल 2008 में लव स्टोरी 2050 से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी. इसके बाद हरमन फिल्म विक्ट्री, ढिशकियाओं और आशुतोश गोवारिकर की फिल्म व्हाट्स योर राशी में नजर आए थे. पिछली बार वे फिल्म चार साहेबजादे: राइज ऑफ बंदा सिंह बहादुर में नजर आए थे.