scorecardresearch
 

Happy Birthday Twinkle Khanna: 'मुझे मजा नहीं आया' एक्टिंग को लेकर ट्विंकल खन्ना ने क्यों कही ऐसी बात?

29 दिसंबर को ट्विंकल खन्ना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस का एक पुराना इंटरव्यू याद आया है. 2015 में एक इंटरव्यू में ट्विंकल ने बेटे आरव को लेकर मजेदार बात शेयर की थी. अपनी एक्टिंग स्किल्स पर बात करते हुए ट्विंकल ने बताया कि बेटे आरव उनकी फिल्मों का मजाक बनाते हैं. 

Advertisement
X
 ट्विंकल खन्ना
ट्विंकल खन्ना

Happy Birthday Twinkle Khanna: बॉलीवुड एक्ट्रेस-राइटर ट्विंकल खन्ना 29 दिसंबर को अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ट्विंकल खन्ना ने 1995 में 'बरसात' से बॉबी देओल संग अभिनय की शुरुआत की. ट्विंकल खन्ना की फिल्मों के बारे में आप पहले से ही बहुत कुछ जानते होंगे. इसलिए आज एक्ट्रेस के बर्थडे पर वो किस्सा सुनाते हैं, जिससे बहुत कम लोग वाकिफ हैं. 

जब आरव बार-बार देख रहे थे किसिंग सीन 
2015 की बात है. मिडे-डे को दिए इंटरव्यू में ट्विंकल खन्ना ने बेटे आरव को लेकर एक मजेदार बात शेयर की थी. इंटरव्यू में ट्विंकल खन्ना ने अपनी एक्टिंग स्किल्स पर बात की. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि बेटा आरव उनकी फिल्मों का मजाक बनाते हैं. 

ट्विंकल बताती हैं, 'मैं अपने बच्चों को अपनी फिल्में नहीं देखने देती. मेरा बेटा… फिल्म 'जान' का एक सीन था जो वो बार-बार देख रहा था. मैं बता नहीं सकती. वो क्लिप को बार-बार चला रहा था, जिसमें मैं किसी शख्स के निप्पल पर Kiss कर रही थी. और उन्होंने मेरे जन्मदिन पर इसका एक कोलाज बनाया था. ट्विंकल खन्ना के लिए ये लम्हा कैसा रहा होगा. इसे शब्दों में बयां करना थोड़ा मुश्किल है.

Advertisement

फैमिली नहीं थी सपोर्टिव 
आगे ट्विंकल खन्ना बताती हैं, 'मुझे नहीं लगता कि मेरी फैमिली मेरे करियर को लेकर बहुत सपोर्टिव रही है. ट्विंकल कहती हैं कि भले ही वो 90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस थीं, लेकिन उन्हें इसमें मजा नहीं आया. जॉब और करियर में फर्क होता है. मैंने इसे एंजॉय नहीं किया. मैं बस घर जाकर किताबें पढ़ना चाहती थी. कई बार सेट पर मैं बुनाई का काम भी करती थी. ये देख कर मेरा स्पॉट बॉय कहता था, आप मत करिए, सब आंटी जी बोलेंगे. मैंने उस छवि को जिया, लेकिन मैं वैसे इंसान नहीं थी.'

ट्विंकल खन्ना ने 'बरसात' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें 'मेला', 'जान', 'इतिहास', 'दिल तेरा दीवाना', 'जुल्मी' और 'लव के लिए कुछ भी करेगा' जैसी फिल्मों में देखा गया. वहीं अब वो एक राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं. ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार 2001 में शादी के बंधन में बंधे थे. अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना के दो बच्चे नितारा और आरव हैं. बच्चों संग ट्विंकल अक्सर ही सोशल मीडियो पोस्ट शेयर करती रहती हैं. 

HBD  Twinkle Khanna!

 

Advertisement
Advertisement