कंगना रनौत आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. वैसे तो एक्ट्रेस अपनी बेबाक राय और दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने 'गैंगस्टर', 'तनु वेड्स मनु', 'क्वीन' और 'फैशन' जैसी फिल्मों में दमदार रोल निभाए हैं. इन किरदारों के लिए कंगना की जितनी चर्चा हुई है, उतनी ही उनकी लव लाइफ ने भी सुर्खियां बटोरी हैं. उनके अफेयर्स की लिस्ट में एक साइंटिस्ट का नाम भी शामिल है. कंगना ने एक बार बताया था कि उस साइंटिस्ट को पता ही नहीं था वे एक एक्ट्रेस हैं. वो कंगना से शादी भी करना चाहता था.
साइंटिस्ट को किया डेट
अपनी जिंदगी के इस मजेदार वक्त को याद करते हुए कंगना ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि- उनका अफेयर एक साइंटिस्ट से था. उनकी जिंदगी में एक ऐसा इंसान भी रहा है, जो कि फिल्म इंडस्ट्री से नहीं था. ना ही वो ये जानता था कि कंगना एक हिंदी फिल्म एक्ट्रेस हैं. हालांकि एक्ट्रेस का ये रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया था. महज दो हफ्तों में ही उनका ब्रेकअप हो गया था. क्योंकि कंगना को लगता था कि वो उनसे उनके काम को लेकर काफी सवाल करेगा.
कंगना ने कहा- वो एक समझदार और सुलझा हुआ इंसान है. वो अब भी मेरा दोस्त है. हमारा रिश्ता चल नहीं पाया क्योंकि वो शादी करना चाहता था और मैं इसके लिए तैयार नहीं थी. फिल्म इंडस्ट्री से बाहर किसी को डेट करना नामुमकिन नहीं है. मेरा एक्स मुझे एक नॉर्मल लड़की की तरह देखता था. वो मेरी रिस्पेक्ट करता था. वो मेरी बहुत सराहना करता है कि मैंने एक बाहरी होते हुए भी इतना नाम कमा लिया है. मुझे ऐसी सराहना पसंद है. मुझे इग्नोर होना बिल्कुल पसंद नहीं है.
जब पता चला एक्ट्रेस हैं कंगना
कंगना ने आगे कहा- लेकिन मैं किसी ऐसे के साथ भी नहीं रह सकती जो मेरा फैन हो. मेरा मतलब है, अगर पूरी बात को जोड़ो तो मैं एक घमंडी इंसान के साथ नहीं रह सकती. उसे अपनी जिंदगी में बैलेंस रहना होगा. कंगना ने बताया कि वो उस साइंटिस्ट को दुबई के एक इवेंट में ले गई थीं. एक्ट्रेस ने कहा- मैं उसे दुबई के एक फैशन शो में ले गई थी. साइंटिस्ट होने के नाते उसे पैपराजी की आदत नहीं है. वो शॉक हो गया था. उसने मुझे घर पर बर्तन मांजते हुए देखा था और एकदम से वो मुझे रैम्प पर दीवा की तरह वॉक करते हुए देख रहा था. उसका चेहरा लाल हो गया था हैरानी से.
हालांकि कंगना अभी किसी को डेट नहीं कर रही हैं. कंगना ने पास्ट में आदित्य पंचोली, ऋतिक रोशन और अध्ययन सुमन को डेट किया है. सभी के साथ कंगना की कोई ना कोई कॉन्ट्रोवर्सी जुड़ी रही है. फिलहाल एक्ट्रेस अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म एमरजेंसी और साउथ फिल्म चंद्रमुखी 2 की शूटिंग में बिजी हैं.