scorecardresearch
 

हंसिका मोटवानी की शादी का ट्रेलर हुआ रिलीज, वेड‍िंग से पहले क्यों रोने लगी थीं?

हंसिका मोटवानी के चाहने वालों के लिए 'लव शादी ड्रामा' किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं है. हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया की लव स्टोरी और वेडिंग पर बनी सीरीज 10 फरवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने को तैयार है. फिलहाल आप सीरीज का ट्रेलर एंजॉय करिए.

Advertisement
X
हंसिका मोटवानी,  सोहेल कथुरिया
हंसिका मोटवानी, सोहेल कथुरिया

पिछले साल दिसबंर में हुई हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया की शादी का ट्रेलर आ गया है. हंसिका मोटवानी की शादी को दो महीने बीत चुके हैं. पर अब भी एक्ट्रेस अपनी वेडिंग को लेकर सुर्खियों में हैं. हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया की वेडिंग अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सीरीज के तौर पर दिखाई जाएगी. सीरीज 'लव शादी ड्रामा' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें हंसिका और सोहेल की लव स्टोरी के कई सेड्स देखने को मिले. 

'लव शादी ड्रामा' का ट्रेलर रिलीज 
हंसिका मोटवानी के चाहने वालों के लिए 'लव शादी ड्रामा' किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं है. हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया की लव स्टोरी और वेडिंग पर बनी सीरीज 10 फरवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने को तैयार है. फिलहाल इसका ट्रेलर रिलीज किया गया. ट्रेलर में हंसिका मोटवानी अपनी वेडिंग के लिए काफी एक्साइटेड दिखाई दीं. 

ट्रेलर में हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया में अपनी शाही शादी के लिए हर चीज को बारीकी से परखते दिखाए दे रहे हैं. हंसिका और सोहेल की शादी 150 साल पुराने जयपुर के मुंडोता फोर्ट में हुई थी. कपल ने वेडिंग वेन्यू से लेकर आउटफिट तक को सेलेक्ट करने में काफी वक्त लिया. 'लव शादी ड्रामा' के ट्रेलर में हंसिका मोटवानी अपनी लव स्टोरी पर बात करते हुए इमोशनल भी हो जाती हैं. हंसिका शादी को लेकर जितनी एक्साइटेड थीं, उतनी ही नर्वस भी नजर आईं. 

Advertisement

दोस्त के पति से रचाई शादी 
हंसिका मोटवानी के हसबैंड सोहेल कथुरिया एक बिजनसैमन हैं. ये सोहेल की दूसरी शादी है. हंसिका से पहले सोहेल कथुरिया की शादी रिंकी से हुई थी. रिंकी, हंसिकी की अच्छी दोस्त थीं. हंसिका से प्यार होने के बाद सोहेल ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया. हंसिका मोटवानी ने जब सोहेल कथुरिया संग शादी का ऐलान, तब उन्हें यूजर्स ने सहेली का घर तोड़ने के लिए ट्रोल भी किया था. 

हालांकि, हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया ने कभी इस बारे में कुछ नहीं कहा. हो सकता है कि जिन चीजों को लेकर हंसिका ने अब तक कुछ नहीं कहा,उन सारी बातों पर वो 'लव शादी ड्रामा' में बोलती हुईं दिखें.  

Advertisement
Advertisement