scorecardresearch
 

बाबिल की वजह से गोविंदा के बेटे को हुआ नुकसान! अनाउंस के बाद ठंडे बस्ते में गई फिल्म

बॉलीवुड में अपने डेब्यू का सपना देख रहे गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा को बड़ा झटका लगा है. दरअसल एक्टर बाबिल खान ने 2023 की तेलुगु फिल्म 'बेबी' के हिंदी रीमेक प्रोजेक्ट से बाहर होने का फैसला किया है. इसके बाद अब फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है.

Advertisement
X
एक्टर यशवर्धन और बाबिल
एक्टर यशवर्धन और बाबिल

बॉलीवुड में अपने डेब्यू का सपना देख रहे गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा को बड़ा झटका लगा है. दरअसल एक्टर बाबिल खान ने 2023 की तेलुगु फिल्म 'बेबी' के हिंदी रीमेक प्रोजेक्ट से बाहर होने का फैसला किया है. इसके बाद अब फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है, क्योंकि बाबिल की जगह किसी और कास्ट पर चर्चा अभी तक नहीं हुई है.

बता दें कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डायरेक्टर साई राजेश की 2023 की तेलुगु फिल्म 'बेबी' की हिंदी रीमेक फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली थी. लेकिन उससे पहले ही एक्टर बाबिल ने अचानक इस फिल्म से अलग होने का फैसला कर लिया.

आलोचना से हुए आहत?
गौरतलब है कि अभिनेता इरफान खान के बेटे और एक्टर बाबिल खान का बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें रोते हुए वो काफी कुछ बोलते दिखे थे. हालांकि इस वीडियो के सामने आने के बाद उन्हें जमकर बैकलैश झेलनी पड़ी थी. पर कई सितारों ने उनका सपोर्ट भी किया था, लेकिन डायरेक्टर साई राजेश ने उनकी आलोचना की थी.

डायरेक्टर ने बाबिल के लिए कहा था कि एक्टर को माफी मांगनी चाहिए, 'ये सहानुभूति का खेल अब हम पर काम नहीं करेगा.' इसके बाद बाबिल ने भी जवाब में कहा था कि मैं साई राजेश के लिए अपनी नस भी काट सकता हूं. लेकिन फिर बाद में उन्होंने इस कमेंट को डिलीट किया और डायरेक्टर की बातों से आहत होकर फिल्म छोड़ दी.

Advertisement

अब हो रही नए एक्टर की तलाश
खैर, बाबिल ने इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया है. अब फिल्म मेकर्स ने उनकी जगह नए एक्टर की तलाश शुरू कर दी है. कहा जा रहा है कि फिल्म पर काम किया जा रहा है लेकिन प्रोडक्शन को अनिश्चित काल के लिए रद्द कर दिया गया है. वहीं Peeping Moon की मानें तो फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस को 6 महीनों में ढूंढा था, अब बाबिल के फिल्म छोड़ने से मेकर्स फिर परेशानी में आ गए हैं. प्रोडक्शन कब से शुरू होगा, इसकी कोई तारीख तय नहीं हुई हैं.

यशवर्धन आहूजा को लगा झटका
बता दें कि यशवर्धन ने इस रोल के लिए ऑडिशन दिया था और इसके बाद उन्हें यह रोल मिला है. यशवर्धन ने खुद इस बात को एक इंटरव्यू में बताया था कि वो करीब 9 साल से फिल्मों के लिए ऑडिशन दे रहे थे लेकिन हर बार रिजेक्ट ही हुए. अब जब उन्हें मौका मिला तो फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई हैं. देखना होगा कब यशवर्धन का डेब्यू होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement