scorecardresearch
 

OTT डेब्यू को तैयार हैं Govinda? एक्टर ने दिया जवाब

गोविंदा को आज भी 90s और 2000 के दशक की फिल्में देखना पसंद है. हाल ही में गोविंदा को करिश्मा कपूर के साथ रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में देखा गया था. दोनों ने अपनी जोड़ी से शो में चार चांद लगाए थे.

Advertisement
X
गोविंदा
गोविंदा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओटीटी स्पेस एक्स्प्लोर करना चाहते हैं गोविंदा
  • रिलीज हुए सॉन्ग रहे फ्लॉप
  • साल 2019 में 'रंगीला राजा' में आए थे नजर

गोविंदा ने बड़े पर्दे पर 80s, 90s और 2000 के दश्क में राज किया, लेकिन पिछले कुछ सालों में वह इंडस्ट्री में कुछ खास एक्टिव नजर नहीं आए. अच्छी फिल्में भी नहीं दीं. हां, रियलिटी शोज का हिस्सा जरूर गोविंदा रहे. फैन्स से उन्होंने इसी तरह कनेक्ट किया. देखा जाए तो 90 के दशक के कई सितारे ऐसे हैं जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी हाजिरी दर्ज करा चुके हैं. वेब सीरीज में अपनी परफॉर्मेंस से फैन्स का दिल भी जीत चुके हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में गोविंदा ने भी कुछ इसी तरह का डेब्यू करने की बात रखी. गोविंदा का कहना है कि वह भी ओटीटी स्पेस को एक्स्प्लोर करना चाहते हैं. 

गोविंदा ने किया रिएक्ट
जी न्यूज डिजिटल संग बातचीत में गोविंदा ने कहा, "हां, समय अब पहले से बहुत बदल चुका है. जब हमने शुरुआत की थी तो कुछ भी इस तरह का नहीं था, जितना काम आज इंडस्ट्री में नजर आता है. आज के जमाने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी सितारे सक्सेसफुल हो रहे हैं और फैन्स के बीच अपनी पहचान बना रहे हैं, वह भी अपने काम से. ओटीटी प्लेटफॉर्म एक ऐसी जगह है, जहां हर तरह का आर्टिस्ट अपनी किस्मत आजमा सकता है. मैं भी बतौर एक्टर इस जगह और स्पेस को एक्सप्लोर करना चाहता हूं."

मार्केट में आई Karishma Kapoor-Govinda से बेहतरीन जोड़ी, लोलो को नहीं हुआ यकीन

गोविंदा को आज भी 90 और 2000 के दशक की फिल्में देखना पसंद है. हाल ही में गोविंदा को करिश्मा कपूर के साथ रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में देखा गया था. दोनों ने अपनी जोड़ी से शो में चार चांद लगाए थे. दोनों ने स्टेज पर साथ में डांस भी किया था, जिसका वीडियो मेकर्स ने प्रोमो के जरिए शेयर किया था. गोविंदा और करिश्मा कपूर की जोड़ी आज भी फैन्स के बीच काफी पॉपुलर है. यह जोड़ी 90 के दशक में काफी सक्सेसफुल थी. 

Advertisement

India's Got Talent में 'यूपी वाला ठुमका' लगाते नजर आएंगे Karisma Kapoor-Govinda, वीडियो वायरल

गोविंदा और करिश्मा कपूर साथ में एक फास्ट-फूड ऐड में भी नजर आए. इस ऐड को फैन्स ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया. फैन्स को यह काफी पसंद भी आया. साल 2019 में गोविंदा को बड़े पर्दे पर फिल्म 'रंगीला राजा' में देखा गया था. फिल्म बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी. इस समय गोविंदा के पास कोई फिल्म नहीं है और न ही उन्होंने अपने किसी प्रोजेक्ट को लेकर अनाउंसमेंट की है. फैन्स इन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी बेताब हो रहे हैं. हालांकि, गोविंदा ने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने कुछ गाने रिलीज किए, लेकिन यह भी फैंस के बीच कुछ खास पसंद नहीं किए गए. 

 

Advertisement
Advertisement