सलमान खान और कमाल आर खान उर्फ केआरके के बीच का मामला आए दिन बढ़ता जा रहा है. अब इस मामले से गोविंदा का नाम भी गया है. असल में केआरके ने एक ट्वीट के जरिए इस लड़ाई में गोविंदा नाम घसीट लिया है. केआरके के ट्वीट के मुताबिक उन्हें गोविंदा का सपोर्ट मिला है. केआरके KRK के ट्वीट के बाद गोविंदा ने इस मामले में अपने नाम के आने पर सफाई दी है.
केआरके ने किया गोविंदा को लेकर ट्वीट
KRK ने अपने ट्वीट में लिखा, 'गोविंदा भाई आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद. मैं आपको निराश नहीं करूंगा.' केआरके ने यह ट्वीट 29 मई को किया था. इस ट्वीट के बाद माना जाने लगा कि केआरके और सलमान खान के बीच की लड़ाई में गोविंदा ने केआरके को सपोर्ट किया है. हालांकि इस बारे में पता लगने के बाद गोविंदा खुश नहीं है.
Govinda Bhai thank you for your love and support. I won’t disappoint you! ❤️
— KRK (@kamaalrkhan) May 29, 2021
गोविंदा ने दी सफाई
गोविंदा ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैंने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स पढ़ें जिसमें बताया जा रहा है कि मैंने केआरके को सपोर्ट किया है. मैं काफी सालों से केआरके के टच में नहीं हूं. ना मैं उनसे मिला हूं, ना फोन किया और ना ही कोई मैसेज किया है. मुझे लगता है कि केआरके किसी और इंसान की बात कर रहे हैं क्योंकि मुझे उन्होंने ट्वीट में टैग भी नहीं किया है. इतना ही नहीं वह मेरी भी फिल्मों को खरी-खरी सुना चुके हैं.'
मैगजीन के लिए रिहाना ने खुद किया फोटोशूट, चुने अजब-गजब कपड़े, Photos
गोविंदा ने आगे इसे एक अजेंडा बताते हुए कहा, ‘मुझे तो ये भी नहीं पता कि सलमान और केआरके का असल मामला क्या है. ऐसा ही एक प्रयास एक दूसरे फिल्म क्रिटिक ने भी किया था, जिन्होंने कार्तिक आर्यन के हाथ से फिल्में जाने वाले मामले में मेरा नाम लिया था. मुझे तो दोनों ही प्रयास इस महामारी के दौरान फालतू का मामला बनाने के लिए एक अजेंडा लग रहे हैं.’
क्या है सलमान खान और केआरके का मामला?
बात करें सलमान खान संग केआरके के मामले की तो सलमान ने केआरके पर मानहानि का केस दर्ज किया है. केआरके ने इस केस के दर्ज होने के बाद कहा था कि सलमान ने उनके खिलाफ इसलिए केस दर्ज किया, क्योंकि उन्होंने फिल्म राधे का खराब रिव्यू दिया था. हालांकि बाद में सलमान खान की लीगल टीम ने बताया कि उन्होंने राधे की वजह से केस दर्ज नहीं किया है. उनका कहना है कि केआरके काफी समय से सलमान पर झूठे आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने सलमान को भ्रष्ट कहा है और साथ ही उनके एनजीओ बीइंग ह्यूमन पर भी गलत आरोप लगाए हैं.