बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान के फॉलोअर्स सोशल मीडिया पर काफी हैं और एक्ट्रेस आए दिन उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल फ्रंट से अपडेट कराती रहती हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें फैंस का ढेर सारा प्यार मिलता है. एक्ट्रेस खुलकर अपना प्वाइंट रखती हैं और फैंस संग विचारों का आदान-प्रदान भी करती हैं. इसके अलावा हसबेंड संग शानदार बॉन्डिंग की झल्कियां भी वे साझा करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने फादर इन लॉ और बॉलीवुड के जाने-माने म्यूजिशियन इस्माइल दरबार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
फादर इन लॉ को किया बर्थडे पर विश
गौहर खान ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें से एक तस्वीर उनके शादी की है जिसमें इस्माइल दरबार उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं. जबकी दूसरी तस्वीर इस्माइल की अकेले की है जिसमें वे मस्ती में नजर आ रहे हैं. इन दोनों तस्वीरों को शेयर करते हुए गौहर खान ने अपने ससुर के बारे में लिखा- डैडी आपको हैपी बर्थडे. @ismaildarbarofficial. आपने बड़ी गर्मजोशी के साथ मेरा स्वागत किया है और मुझे अपनी बेटी के रूप में स्वीकारा है. आपने मेरी देखरेख का ध्यान रखा है. आप एक ग्रेट होस्ट और दोस्त हैं. आप बहुत प्यारे हैं और बच्चे की तरह हैं. जैद और मैं आपसे बहुत प्यार करते हैं. मैं अल्लाह से दुआ करती हूं कि वे आपको स्वस्थ जीवन और लंबी उम्र दे. अमीन. 🎂🌸
किया घरवालों का शुक्रिया
बता दें कि इससे पहले भी गौहर खान ने अपनी फैमिली के लिए स्पेशल पोस्ट लिखा था. जब उनकी नई-नई शादी हुई थी तो उन्होंने जैद के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि- मेरे ससुराल ने जिस तरह से मेरा स्वागत किया उससे मैं पूरी तरह से हैरान रह गई. मैं ऐसा परिवार पाकर धन्य महसूस कर रही हूं. @farzana765 @ismaildarbarofficial #ayeshaMom को मेरा दिल से शुक्रिया. आपने मुझे एक बेटी का प्यार दिया है और मैं भी आप लोगों से बहुत प्यार करती हूं. मैंने ऐसा कुछ भी एक्स्पेक्ट नहीं किया था.
'आपके जैसा कोई नहीं है...हैप्पी बर्थडे मां' नरगिस की याद में संजय दत्त का पोस्ट
दिसंबर 2020 में की शादी
बता दें कि बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान ने दिसंबर 2020 में बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार संग शादी रचा ली. इस दौरान की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार गौहर खान सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव में नजर आई थीं.