हिंदी सिनेमा की दिग्गज और खूबसूरत अभिनेत्री नरगिस दत्त के जन्मदिन पर आज देशभर में उनके चाहने वाले उन्हें याद कर रहे हैं. इस खास मौके पर नरगिस के बेटे संजय दत्त ने भी मां के साथ अपने बचपन की यादों को साझा किया है.
संजय दत्त ने अपने फोटो एल्बम से अनसीन तस्वीरें शेयर की है, जिसमें मां संग संजय और उनकी बहनें नजर आ रही हैं. जहां नरगिस और संजय की बहनों के चेहरे पर मुस्कान है तो वहीं संजय कैमरे की ओर इंटेंस मोड में देखते नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर एक्टर ने अपने मां और पापा यानी नरगिस और सुनील दत्त दोनों की साझा की है. फोटोज शेयर करते हुए संजय ने एक लाइन 'आपके जैसा कोई नहीं है...हैप्पी बर्थडे मां' लिख मां के लिए प्यार जाहिर किया.
नरगिस का यादगार किरदार
मालूम हो नरगिस दत्त का जन्म 1 जून 1929 को कोलकाता (तब कलकत्ता) में हुआ था. हिंदी सिनेमा के इतिहास में नरगिस का नाम बड़े ही अदब से लिया जाता है. तीन दशक के अपने फिल्मी करियर में नरगिस ने कई कमर्शियली कामयाब फिल्में दी है. मदर इंडिया फिल्म में राधा का रोल नरगिस का यादगार किरदार माना जाता है. उन्हें रात और दिन फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिल चुका है.
मर्डर गर्ल मल्लिका शेरावत का अमेरिका में शानदार विला, शेयर की तस्वीरें
नरगिस के रिश्ते में लोगों की रही दिलचस्पी
नरगिस की फिल्में और किस्से हमेशा चर्चा में रहे हैं. राज कपूर संग लंबे समय का रिश्ता और सुनील दत्त के साथ नरगिस की शादी लोगों के लिए आज भी दिलचस्प विषय है. 11 मार्च 1958 को नरगिस की शादी सुनील दत्त के साथ हुई थी. दोनों के तीन बच्चे संजय दत्त, प्रिया दत्त और नम्रता दत्त हैं. 3 मई 1981 को नरगिस ने लंबी बीमारी से लड़ने के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया.
मीका पर भड़के KRK- करण जौहर-अनुराग कश्यप के ड्राइवर की वैल्यू इससे ज्यादा
संजय दत्त हर साल मां के जन्मदिन पर उन्हें इस तरह सादे अंदाज में याद करते हैं. एक्टर बिना किसी ओकेजन के भी अपने माता-पिता की अनदेखी तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर करते हैं.