आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने में लगी है. फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई करने के बाद पहले वीकेंड में भी फिल्म ने कमाल कर दिखाया है. गंगूबाई ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 10.50 करोड़ रुपए धुआंदार कमाई की थी. अब इसके फर्स्ट वीकेंड का कलेक्शन सामने आ गया है.
आलिया की फिल्म ने की धुआंदार कमाई
संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी ने अपने पहले वीकेंड में 39.12 करोड़ रुपए की कमाई की. इस फिल्म ने शुक्रवार को 10.50 करोड़ रुपए, शनिवार को 13.32 करोड़ रुपए और रविवार को 15.30 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले हफ्ते में भी फिल्म की कमाई अच्छी होगी.
#GangubaiKathiawadi needs to show healthy trending on Day 4 [Mon]… #MahaShivratri [Day 5; Tue] is expected to boost biz, should hit ₹ 50 cr on Tue itself… Wed + Thu remains extremely crucial, will decide if it can touch/cross ₹ 60 cr mark in *Week 1*.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 28, 2022
विदेश में भी गंगू की धूम
विदेशों में भी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की कमाई बढ़िया हो रही है. अपने पहले वीकेंड में फिल्म ने यूके में 2.46 करोड़ रुपए, ऑस्ट्रेलिया में 2.04 करोड़ रुपए, न्यूजीलैंड में 31.63 लाख रुपए, जर्मनी में 18.44 लाख रुपए और नॉर्थ अमेरिका में 7.50 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है.
#GangubaiKathiawadi #Overseas: Opng Wknd biz…
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 28, 2022
⭐️ #UK: £ 243,853 [₹ 2.46 cr]
⭐️ #Australia: A$ 376,223 [₹ 2.04 cr]
⭐️ #NZ: NZ$ 62,483 [₹ 31.63 lacs]
⭐️ #Germany: € 21,851 [₹ 18.44 lacs]
⭐️ #NorthAmerica: Has crossed $ 1 million [₹ 7.50 cr+]. Final biz in evening.@comScore pic.twitter.com/WOuBf96Elx
गंगूबाई से पहले भी छोटे रोल में बड़ा कमाल कर चुके हैं कौवा बिरयानी वाले Vijay Raaz
गंगूबाई काठियावाड़ी को डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने बनाया है. फिल्म में आलिया भट्ट के साथ शांतनु माहेश्वरी, अजय देवगन, विजय राज, सीमा पाहवा और अन्य एक्टर्स ने काम किया है. ये फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले हैं. आलिया भट्ट के काम के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. साथ ही उन्हें सराहना भी मिल रही है.
ओपन बस में Alia Bhatt ने Gangubai Kathiawadi का किया प्रमोशन, रेट्रो लुक में आईं नजर
फिल्म की कहानी गंगा जगजीवनदास काठियावाड़ की है. गंगा का प्रेमी रमणीक उसे कमाठीपुरा के एक कोठे पर बेच देता है, जिसके बाद वह गंगा से गंगू और फिर माफिया क्वीन बनती है. फिल्म में अजय देवगन ने रहीम लाला का किरदार निभाया है, जो अपने समय में डॉन हुआ करते थे.