scorecardresearch
 

7 महीने बाद सेट पर लौटी गंगूबाई काठियावाड़ी की टीम, आलिया भट्ट ने रात भर की शूटिंग

गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग मार्च में शुरू होनी थी और उधर आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई की फिल्म सिटी में लंबा चौड़ा सेट बना दिया गया.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

साल 2020 में रिलीज होने जा रही फिल्मों की शूटिंग चल ही रही थी कि अचानक कोरोना वायरस ने पूरी इंडस्ट्री के काम पर ब्रेक लगा दिया. इन्हीं फिल्मों की फेहरिस्त में शामिल थी संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही गंगूबाई काठियावाड़ी. आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का काम भी तकरीबन 7 महीने तक लॉकडाउन के चलते बंद रहा लेकिन अब एक बार फिर से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है.

गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग मार्च में शुरू होनी थी और उधर आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई की फिल्म सिटी में लंबा चौड़ा सेट बना दिया गया. लेकिन उसी महीने कोरोना वायरस का कहर ऐसा टूटा कि देशभर में तालाबंदी कर दी गई. फिल्म का फर्स्ट लुक इसी साल जनवरी में रिलीज किया गया था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया भट्ट और फिल्म के पूरे क्रू ने रात का एक सीक्वेंस शूट करने के लिए रात को सात बजे रिपोर्ट किया और ये शूट अगले दिन की सुबह तक चलता रहा. संजय लीला भंसाली ने फिल्म की शूटिंग वहीं से शुरू की जहां से उन्होंने छोड़ी थी. जहां तक सेट की बात है तो लॉकडाउन में सेट का कुछ हिस्सा हटा दिया गया था लेकिन बाकी वहीं पर छोड़ दिया गया था.

Advertisement

किससे प्रेरित है फिल्म की कहानी-

गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी की जहां तक बात है तो इसे हुसैन जैदी की एक किताब से इंस्पायर होकर बनाया जा रहा है. फिल्म एक बायोग्राफिकल ड्रामा है जिसमें आलिया भट्ट गंगूबाई कोठेवाली का किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म 1960 में कमाठीपुरा की सबसे चर्चित और ताकतवर कोठेवाली के बारे में है, जिसे काफी युवा उम्र में ही देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया गया.

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement