scorecardresearch
 

'गदर 2' से 'द आर्चीज' तक, इस हफ्ते रिलीज हुए इन बड़ी फिल्मों-सीरीज के टीजर-ट्रेलर

मनोरंजन की दुनिया में लगातार कुछ ना कुछ चलता ही रहता है. बॉलीवुड से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक फिल्मों और वेब सीरीज की कोई कमी नहीं है. और अब जल्द ही कुछ नई फिल्में और शोज बड़े पर्दे और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने वाले हैं. इस हफ्ते कई फिल्मों और वेब शोज के टीजर-ट्रेलर रिलीज हुए. डालिए उनपर एक नजर.

Advertisement
X
सनी देओल, द आर्चीज की स्टारकास्ट
सनी देओल, द आर्चीज की स्टारकास्ट

मनोरंजन की दुनिया में लगातार कुछ ना कुछ चलता ही रहता है. बॉलीवुड से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक फिल्मों और वेब सीरीज की कोई कमी नहीं है. और अब जल्द ही कुछ नई फिल्में और शोज बड़े पर्दे और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने वाले हैं. इस हफ्ते सनी देओल की 'गदर 2' से लेकर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की फिल्म 'द आर्चीज' के टीजर ट्रेलर रिलीज हुए. देखिए इन दोनों और बाकी फिल्मों और वेब शोज के टीजर-ट्रेलर.

गदर 2

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' का टीजर इस हफ्ते रिलीज हुआ है. इस फिल्म में तारा सिंह और सकीना की कहानी को दिखाया जाएगा. कहानी में समय के हिसाब से बदलाव किए गए हैं. लेकिन तारा सिंह एक बार फिर पाकिस्तान में हिंदुस्तान का झंडा गाड़ता दिखने वाला है. 

द आर्चीज

सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. डायरेक्टर जोया अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में यंग स्टार्स चार चांद लगाते नजर आएंगे. फिल्म की कहानी दुनियाभर में फेमस आर्ची कॉमिक्स पर आधारित है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. 

हार्ट ऑफ स्टोन

आलिया भट्ट की हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में वो विलेन का किरदार निभाती नजर आएंगी. हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गडोट और एक्टर जेमी डोरनन इस फिल्म में लीड रोल्स में हैं. फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' का ट्रेलर आ गया है. इस ट्रेलर में ही पता चल रहा है कि फिल्म में आलिया का किरदार बहुत दमदार होने वाला है. आलिया भट्ट की इस फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. 

Advertisement

द ट्रायल: प्यार कानून धोखा

काजोल डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ अपना नया प्रोजेक्ट लेकर आ रही हैं. काजोल जल्द ही ड्रामा सीरीज 'द ट्रायल: प्यार कानून धोखा' में नजर आएंगी. सीरीज में उन्हें एक वकील के किरदार में देखा जाएगा, जो मुश्किल का सामना कर सच का साथ देती है. इस सीरीज का ट्रेलर काफी दमदार था.

मामन्नन

सुपरस्टार धनुष की फिल्म 'कर्णन' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इसे देखकर कई दर्शक सन्न भी रह गए थे. सिनेमा में दलित प्रतिरोध को इस सॉलिड तरीके से दिखाना अपने आप में हिम्मत का काम था. लेकिन तमिल सिनेमा के सबसे दिलचस्प यंग डायरेक्टर्स में से एक, मारी सेल्वराज इसी हिम्मत के लिए जाने जाते हैं. अब वो एक बार फिर ऐसी कहानी लेकर आ रहे हैं, जिसमें दलितों-वंचितों की आवाज गूंज रही है. फिल्म का नाम है 'मामन्नन'. 

 

Advertisement
Advertisement