सोमवार के दिन फिल्म रैप में पढ़ें एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ? पंचायत 3 को लेकर बड़ी खबर आई. रिलीज से पहले हाल ही में मेकर्स ने 'पंचायत 3' का नया पोस्टर शेयर किया, लेकिन इस पोस्टर ने जनता को नई टेंशन दे दी है. इस पोस्टर में कुछ ऐसा है जिसपर लोगों का ध्यान, ट्रेलर की डेट से ज्यादा जा रहा है. वहीं एक्ट्रेस सुचित्रा पिल्लई ने अपने नए इंटरव्यू में धमाकेदार खुलासे किए हैं. एक्ट्रेस पर बॉयफ्रेंड स्नेचर होने का इल्जाम लगा था. एक्ट्रेस के बारे में अफवाह उड़ाई गई थी कि उन्होंने एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के तब के बॉयफ्रेंड lars kjeldsen से उनका ब्रेकअप करवाया और खुद शादी कर ली थी.
पॉपुलर कन्नड़ एक्टर चेतन चंद्रा को लेकर एक शॉकिंग खबर आई है. रविवार को एक्टर पर एक गैंग ने जानलेवा हमला किया, जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. ये हमला बेंगलुरु के पास कागलीपुरा में हुआ है. हमले के बाद एक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. एक्टर ने इंसाफ की मांग की है.
जिसके प्यार में पागल था वो छोड़कर चली गई, फिर जब मिली... मिथुन ने सुनाया पहले प्यार का दर्द
वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती अपने दिनों में इंडिया के सबसे बड़े सिनेमा स्टार्स में से एक रहे हैं. मिथुन की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी थी और यंग मिथुन की पर्सनालिटी देखकर ये अंदाजा लगा पाना मुश्किल नहीं है कि उनके फैन्स में लड़कियों की गिनती भी काफी अच्छी खासी थी. मगर मिथुन ने भी वो दौर देखा है जब स्ट्रगल के दिनों में एक लड़की उन्हें छोड़कर चली गई थी.
'मैंने प्रीति जिंटा का बॉयफ्रेंड नहीं छीना', एक्ट्रेस ने दी सफाई, बताया शादी का सच
एक्ट्रेस सुचित्रा पिल्लई ने अपने नए इंटरव्यू में धमाकेदार खुलासे किए हैं. एक्ट्रेस पर बॉयफ्रेंड स्नेचर होने का इल्जाम लगा था. एक्ट्रेस के बारे में अफवाह उड़ाई गई थी कि उन्होंने एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के तब के बॉयफ्रेंड lars kjeldsen से उनका ब्रेकअप करवाया और खुद शादी कर ली थी.
Panchayat 3 में नहीं हैं जितेंद्र कुमार? फुलेरा गांव में नए सचिव की तलाश, निकली वैकेंसी
ओटीटी पर जनता के फेवरेट शोज में से एक पंचायत का तीसरा सीजन अब बस कुछ ही दिनों में जनता के सामने होगा. कुछ ही दिन पहले मेकर्स ने लौकी से भरा सस्पेंस पकाने के बाद, जनता के साथ शो की फाइनल रिलीज डेट शेयर की थी. काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 28 मई को 'पंचायत 3' अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रहा है.
भंसाली को मामू बनाया? कपिल ने किया ट्रोल तो बोलीं शर्मिन- 16 बार दिया ऑडिशन
हीरामंडी में आलम जेब के किरदार के लिए शर्मिन सेहगल को काफी ट्रोल किया गया. वो खूब हेट का शिकार हुईं. सीरीज में उनके दिए एक्सप्रेशन का जमकर मजाक उड़ाया गया. ऐसे में कहा गया कि उन्हें भंसाली की भांजी होने का फायदा मिला है. इस सवाल को द ग्रेट इंडियन कपिल शो में भी उठाया गया. कपिल शर्मा ने मजाक-मजाक में शर्मिन से इस बारे में सवाल किया. कपिल ने कहा- क्या उन्होंने आपका सच में ऑडिशन लिया था या आपने उनको मामू बनाया? शर्मिन ने अपनी पूरी जर्नी और मुश्किल तैयारी के बारे में बताते हुए कहा- एक साल के लिए तैयारी की और 16 बार ऑडिशन दिए.