साउथ एक्टर नागा चैतन्य की शादी हो गई है. चैतन्य ने हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से शादी की थी. वहीं कॉमेडियन सुनील पाल एक दिन गुमशुदा होने के बाद घर लौट आए हैं. आपबीती सुनाते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें मेरठ से किडनैप कर लिया गया था. फिल्म रैप में पढ़ें बुधवार के दिन की बड़ी खबरें.
दुल्हन बनीं शोभिता-दूल्हा बने नागा चैतन्य, मंडप से सामने आई तस्वीर, शुरू रस्में
हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में धूमधाम से हुई इस शादी में दूल्हा-दूल्हा का अंदाज देखने लायक है. नागा चैतन्य और शोभिता की शादी की पहली तस्वीरें भी सामने आ गई है, जिनसे नजरें हटाना हर किसी के लिए मुश्किल है.
'पुष्पा 2' के साथ रिलीज होगा सनी देओल की 'जाट' का टीजर, मचाएंगे गदर
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' के साथ तैयार हैं. 5 दिसंबर को ये फिल्म रिलीज हो रही है. इसी के साथ सनी देओल के फैंस के लिए भी खुशखबरी आ गई है. सनी देओल की नई फिल्म 'जाट' का टीजर 'पुष्पा 2' के साथ जुड़ा होगा. इसका मतलब है कि सिनेमाघरों में आपको सबसे पहले 'जाट' का टीजर बड़े पर्दे पर देखने मिलेगा.
24 साल बाद लौटीं ममता कुलकर्णी, आंखों में आंसू, सालों बाद हुआ ऐसा हाल
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रहीं ममता कुलकर्णी ने सालों बाद भारत की सरजमीं पर कदम रखा. वीडियो शेयर कर उन्होंने इस बात की जानकारी दी. ये पल उनके लिए बेहद भावुक कर देने वाला था, एक्ट्रेस ने बताया कि वो आखिरी बार भारत कुंभ मेला अटेंड करने आई थीं और अब वो 25 साल बाद फिर कुंभ मेला जाएंगी.
'दिल्ली बॉर्डर से किया मुझे किडनैप', सामने आए सुनील पॉल, उड़ी चेहरे की रंगत
कॉमेडियन सुनील पाल की मिसिंग रिपोर्ट मिलते ही खलबली मच गई थी, लेकिन फिर खबर आई कि वो पुलिस को मिल गए हैं, और सुरक्षित हैं. सुनील का अब एक वीडियो सामने आया है जहां वो अपना अपडेट देते दिखे. उन्होंने बताया कि उनका अपहरण कर लिया गया था.
'मुर्दा लोग फिर से जिंदा होंगे', मिर्जापुर फिल्म की कहानी एक्टर अली फजल ने की रिवील
जब अनाउंस हुआ कि 'मिर्जापुर' फिल्म के रूप में बड़े पर्दे पर पहुंचने वाला है तो जनता की एक्साइटमेंट एक बार फिर से बढ़ गई. अनाउंसमेंट में दिव्येंदु शर्मा का किरदार, मुन्ना त्रिपाठी भी नजर आया, जिसे सीजन 2 के अंत में मार दिया गया था. अब अली फजल ने फिल्म की कहानी का हिंट दिया है.