scorecardresearch
 

Film Wrap: कान्स 2025 में जलवा बिखेरने को तैयार ऐश्वर्या, अक्षय ने परेश रावल पर ठोका मुकदमा!

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में जलवा बिखेरने ऐश्वर्या राय बच्चन पहुंच गई हैं. ऐश्वर्या को उनकी बेटी आराध्या के साथ फ्रांस के कान्स में देखा गया. दूसरी तरफ फिल्म 'हेरा फेरी 3' छोड़ने के बाद परेश रावल कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. खबर है कि अक्षय कुमार ने परेश पर 25 करोड़ का मुकदमा ठोक दिया है.

Advertisement
X
आराध्या बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, परेश रावल, अक्षय कुमार
आराध्या बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, परेश रावल, अक्षय कुमार

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में जलवा बिखेरने ऐश्वर्या राय बच्चन पहुंच गई हैं. ऐश्वर्या को उनकी बेटी आराध्या के साथ फ्रांस के कान्स में देखा गया. 21 और 22 मई को ऐश्वर्या, फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर वॉक करेंगी. दूसरी तरफ फिल्म 'हेरा फेरी 3' छोड़ने के बाद परेश रावल कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. खबर है कि अक्षय कुमार ने परेश पर 25 करोड़ का मुकदमा ठोक दिया है. बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन और साउथ सिनेमा की खबरें पढ़ें फिल्म रैप में.

बेटी आराध्या संग कान्स 2025 पहुंचीं ऐश्वर्या, तोहफे से हुआ वेलकम, रेड कारपेट पर ढाएंगी कहर

क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या बच्चन को लेकर कान्स 2025 पहुंच चुकी हैं. दोनों की वीडियो सामने आई है, जिसमें उनका स्वागत हो रहा है. कान्स 2025 से ऐश्वर्या और आराध्या की वीडियो सामने आई है, जिसमें उन्हें टीम के साथ होटल की तरफ देखा जा सकता है. एक्ट्रेस जल्द रेड कारपेट पर जलवा बिखेरेंगी.

नहीं मिली 25 करोड़ फीस, परेश रावल ने छोड़ी हेरा फेरी 3, अक्षय कुमार करेंगे मुकदमा!

हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू होने से पहले ही सुर्खियां बटोर रही हैं. अक्षय कुमार स्टारर इस आइकॉनिक फिल्म के पार्ट 3 से परेश रावल खुद को साइड कर चुके हैं. इंडिया टुडे को जानकारों ने बताया कि जहां पहले दोनों के बीच क्रिएटिव मतभेद वजह बताई जा रही थी, परेश के क्लियर करने के बाद असली वजह उनकी फीस से जुड़ी निकली.

Advertisement

'वॉर-2' टीजर में ऋतिक रोशन का धमाका, GF सबा ने लुटाया प्यार, EX वाइफ बोलीं- धमाल मचा दिया

बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर ऋतिक रोशन एक बार फिर धमाका करने को तैयार हैं. ऋतिक की मच-अवेटेड फिल्म 'वॉर 2' का टीजर रिलीज हो चुका है.  वॉर 2' के टीजर में ऋतिक रोशन का स्वैग, फिटनेस और एक्शन देखने लायक है. फैंस ऋतिक की पावर पैक्ड परफॉर्मेंस की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. 

47 की उम्र में दूल्हा बनेगा एक्टर, कौन है 12 साल छोटी 'दुल्हन'? पब्लिक के सामने किया Kiss

तमिल एक्टर विशाल ने फैंस को गुडन्यूज दी है. 47 साल के विशाल जल्द दूल्हा बनने वाले हैं. वो साई धनशिका संग शादी करेंगे. कई दिनों से विशाल की शादी को लेकर अटकलें थीं. सोमवार को फिल्म योगी दा के ऑडियो लॉन्च इवेंट में विशाल ने साई संग अपनी वेडिंग डेट रिवील की.

बिन शादी प्रेग्नेंट हुई थीं अमाला पॉल, किया कंफर्म, बोलीं- मां बनकर बदली जिंदगी...

एक्ट्रेस अमाला पॉल एक बेटे इलाई की मां हैं. उन्होंने जगत देसाई से शादी के 8 महीने बाद ही अपने पहले बच्चे का वेलकम किया था. अमाला ने खुद कंफर्म कर बताया कि वो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं, तब वो कुछ महीने से ही जगत को डेट कर रही थीं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement