परेश रावल ने फिल्म हेरा फेरी 3 छोड़ दी है. उन्होंने अपने मशहूर बाबू भैया के किरदार के लिए 25 करोड़ रुपये मांगे थे, जो अक्षय कुमार को पसंद नहीं आया. अक्षय कुमार इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं. ऐसे में सोर्स ने बताया है कि अक्षय अब परेश रावल पर फिल्म को बीच में छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये का मुकदमा करने की प्लानिंग कर रहे हैं.