scorecardresearch
 

अनुराग की शराब की लत ने शूट में किया परेशान, विवेक अग्निहोत्री का दावा, डायरेक्टर ने कहा 'झूठा

फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अनुराग कश्यप को लेकर बड़ा दावा किया है. विवेक अग्निहोत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि अनुराग की शराब पीने की आदतों ने फिल्म शूटिंग को काफी मुश्किल बना दिया. वहीं इस बयान पर अनुराग कश्यप का रिएक्शन आया है. उन्होंने विवेक अग्निहोत्री को झूठा आदमी कहा है.

Advertisement
X
अनुराग कश्यप और विवेक अग्निहोत्री
अनुराग कश्यप और विवेक अग्निहोत्री

फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अनुराग कश्यप को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि जब वह सालों पहले फिल्म 'धन धना धन गोल' पर काम कर रहे थे , तो अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी उनके साथ जुडे़ थे, लेकिन अनुराग की शराब पीने की आदतों ने शूटिंग को काफी मुश्किल बना दिया. वहीं इस बयान पर अनुराग कश्यप का रिएक्शन आया है. उन्होंने विवेक अग्निहोत्री को झूठा आदमी कहा है. 

जानिए विवेक अग्निहोत्री ने क्या कहा?
एक निजी इंटरव्यू में बात करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि जब हम फिल्म 'गोल' कर रहे थे, तब अनुराग कश्यप इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे थे. शुरुआत में इस फिल्म में सैफ अली खान और प्रियंका चोपड़ा थे, लेकिन सैफ की पर्सनल लाइफ में दिक्कत आ गई. बात में फिल्म में जॉन और बिपाशा को लिया गया. विवेक ने आगे कहा कि उस वक्त अनुराग कश्यप काफी ज्यादा शराब पीते थे. वो आजकल क्या करते हैं, मुझे नहीं पता. लेकिन उस समय काम का कोई सही हिसाब नहीं था. अनुराग विक्रमादित्य मोटवानी को लेकर आया. उसने कहा - मेरा नया लड़का है, वो मेरे साथ काम करता है, वो आपकी मदद करेगा. 

विवेक ने आगे कहा कि धीरे-धीरे अनुराग ने विक्रमादित्य को ही सारा काम दे दिया. विक्रमादित्य टैलेंटेड है, इसमें कोई शक नहीं लेकिन जो फिल्म मैं बनाना चाहता था, वो इन लोगों की सोच से काफी अलग थी. जिसके बाद हम दोनों भिड़ गए. 

Advertisement

अनुराग को हैंडल करना हुआ मुश्किल- विवेक अग्निहोत्री
विवेक अग्निहोत्री ने ये भी कहा कि आखिरकार ये नौबत आ गई कि अब क्या किया जाए. फिर प्रोडक्शन हाउस ने अनुराग से इस बारे में काफी बात की थी. बहुत कुछ उस दौरान हुआ. विवेक ने कहा कि वैसे मेरा अनुराग से पुराना रिलेशन रहा है. ऐसा नहीं है कि कोई दुश्मनी है. हां, लेकिन उसे हैंडल करना बहुत मुश्किल हो गया था. विवेक ने आगे ये भी कहा कि शराब एक ऐसी चीज है, जिसे वही समझ सकता है, जो उस दौर से गुजरा हो. हालांकि, विवेक ने अपने इंटरव्यू में  यह दावा नहीं किया कि अनुराग या मोटवानी सेट पर आए थे.

अनुराग कश्यप की इंस्टाग्राम स्टोरी

अनुराग कश्यप का आया रिएक्शन 
विवेक अग्निहोत्री के आरोप पर अब अनुराग कश्पय का रिएक्शन भी आया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा कि 'ये कितना बड़ा झूठा आदमी है. फिल्म की शूटिंग लंदन में चल रही थी और मैं भारत में था. अनुराग ने कहा कि वह (विवेक) मोटवानी या मुझसे स्क्रिप्ट नहीं चाहते थे. वह फुटबॉल पर लगान बनाना चाहते थे और उस घटिया स्क्रिप्ट को लिखने के लिए उन्होंने अपने राइटर को बुलाया था. मैं और मोटवानी तो कभी फिल्म सेट पर गए ही नहीं थे.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement