ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' का टीजर कुछ दिन पहले ही आया था. फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू, शानदार विजुअल्स और एक्शन का जो हिंट टीजर में मिला था, उसने जनता को फिल्म देखने के लिए बहुत एक्साइटेड कर दिया था. फिल्म के तीन गाने भी आ चुके हैं और इन्हें खूब पसंद किया जा रहा है.
मगर मेकर्स ने 'फाइटर' के प्रमोशन का सबसे दमदार हथियार, फिल्म का ट्रेलर रिलीज से कुछ दिन पहले के लिए बचा कर रखा था. अब फाइनली फिल्म का ट्रेलर आ गया है और इसे देखने के बाद जनता यही चाहेगी कि 'फाइटर' जल्दी से थिएटर्स में पहुंचे.
2019 में 'वॉर' और पिछले साल 'पठान' जैसी तूफानी एक्शन एंटरटेनर डिलीवर करने के बाद, डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद 'फाइटर' लेकर आ रहे हैं. ये पहली बार है जब बॉलीवुड फिल्म में एरियल एक्शन ट्राई किया जा रहा है. 'फाइटर' के विजुअल्स बता रहे हैं कि सिद्धार्थ ने एक बार फिर से अपनी फिल्म में एक्शन को एक नए लेवल पर पहुंचा दिया है.
'बाप कौन है'
'फाइटर' का ट्रेलर बताता है कि इंडियन एयरफोर्स ने देश की सुरक्षा पर खतरा होने की सूरत में, तुरंत जवाब देने के लिए एक क्विक रिस्पॉन्स टीम बनाई है.शमशेर पठानिया उर्फ़ 'पैटी' (ऋतिक रोशन) और मीनल राठौर यानी 'मिनी' दीपिका पादुकोण, इसी टीम का हिस्सा हैं.
इस टीम को लीड कर रहे ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह यानी 'रॉकी' का ऑर्डर है कि सबलोग आपसी बॉन्डिंग टाइट रखें क्योंकि मुश्किल दौर में यही काम आएगा. लेकिन पैटी का कॉन्फिडेंस उसे बाकियों के बीच 'एरोगेंट' का टैग दिलाता है. देश पर पुलवामा हमले के बाद इस टीम को PoK में आतंकियों पर अटैक करने का टास्क मिला है.
इस टास्क के अलावा पैटी और मिनी की लव स्टोरी भी कहानी का हिस्सा है. फिल्म में भारी एक्शन के साथ सॉलिड डायलॉगबाजी भी है. और हमले के जवाब में जब एक पॉलिटिशियन टाइप किरदार कहता है कि इस ऑपरेशन के जरिए भारत बताएगा 'बाप कौन है...' तो ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देता है.
दमदार है फाइटर की कास्ट
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण इंडिया के दो सबसे गुड लुकिंग एक्टर्स हैं. ऑडियंस हमेशा से इन दोनों को एकसाथ एक फिल्म में देखना चाहती थी. 'फाइटर' के सॉलिड एक्शन के बीच, पायलट के रोल में इन दोनों को देखना तो एक कमाल का एक्सपीरियंस है ही. साथ ही फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट में भी बड़े-बड़े नाम हैं. वेटरन एक्टर अनिल कपूर जहां ग्रुप कैप्टन रॉकी सिंह के रोल में हैं, वहीं उनके साथ करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और संजीदा शेख जैसे कलाकार हैं. यहां देखिए 'फाइटर' का ट्रेलर:
'फाइटर' का ट्रेलर बता रहा है कि ये बड़े पर्दे पर धमाका करने वाली तगड़ी फिल्म है. इसके विजुअल्स बहुत दमदार लग रहे हैं और ऋतिक-दीपिका की केमिस्ट्री भी सॉलिड नजर आ रही है. फाइटर जेट्स के एक्शन और कहानी के इमोशन इस गणतंत्र दिवस पर जनता को देशभक्ति के मूड में पूरी तरह डुबोने का काम करेंगे. 'फाइटर' 25 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. ट्रेलर के बाद मेकर्स अब फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जल्द ही शुरू हो जाएगी.