एक्टर फरहान अख्तर ने कई साल बाद फिर फिल्ममेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा संग फिल्म बनाने का मन बनाया था. उनकी फिल्म तूफान को पिछले साल रिलीज करने की तैयारी भी थी. अब उस समय तो कोरोना ने तमाम उम्मीदों पर पानी फेर दिया लेकिन लॉकडाउन खुलने के साथ ही फिर एक उम्मीद बंध गई. एक्टर को बॉक्सर के रोल में देखने की अलग ही एक्साइटमेंट दिखी.
थिएटर में नहीं देख पाएंगे फरहान की तूफान?
अब उस उत्साह पर पानी फिरता दिख रहा है. कहा जा रहा है कि फरहान अख्तर की फिल्म तूफान रिलीज तो होगी लेकिन थिएटर में नहीं. मेकर्स फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि अभी भी देश में कोरोना की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है और थिएटर भी पूरी क्षमता के साथ नहीं खुल रहे हैं. ऐसे में मेकर्स अपनी इस स्पेशल फिल्म के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ नहीं चाहते हैं. उन्हें अपने ऊपर कोई नुकसान भी नहीं चाहिए. यही वजह है कि फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का मन बनाया जा रहा है.
मेकर्स का हैरान करने वाला फैसला
वैसे तूफान के मेकर्स का ये फैसला हैरान करने वाला है क्योंकि सरकार की तरफ से अब थिएटर को कई तरह की रियायतें दी गई हैं और बॉलीवुड के दूसरे दिग्गज भी अपनी फिल्मों को थिएटर में रिलीज करने का ऐलान कर रहे हैं. इस बीच फरहान की टीम का ये फैसला हैरान भी करता है और एक्टर के फैन्स को मायूस भी. वैसे अभी तक तूफान के मेकर्स ने इस सिलसिले में कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है. अभी भी मन बदल सकता है, अभी भी फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जा सकता है.
मालूम हो कि फरहान ने फिल्म तूफान के लिए काफी मेहनत की है. इस फिल्म की ट्रेनिंग के दौरान एक्टर ने प्रोफेशनल बॉक्सर से स्पेशल सेशन लिए हैं. उन्होंने खुद को एक बॉक्सर के रोल में ढालने के लिए काफी पसीना बहाया है. अब उनकी वो मेहनत कितना रंग लाई है, ये इस साल बहुत जल्द साफ हो जाएगा.