शिबानी दांडेकर लंबे समय से बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर को डेट कर रही हैं. कपल की रोमांटिक फोटो इंटरनेट पर छाई रहती हैं. शिबानी अक्सर ही फरहान के साथ हॉलिडे एन्जॉय करते हुए नजर आती हैं. लेकिन लॉकडाउन में देखा गया है कि कई कपल्स के बीच रिश्तों में दूरियां आ गईं. इसपर बात करते हुए शिबानी ने बताया कि लॉकडाउन में फरहान अख्तर संग उन्होंने अपने रिलेशनशिप को किस तरह बैलेंस किया.
शिबानी ने दिए रिलेशनशिप टिप्स
शिबानी ने HT को दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने लॉकडाउन में अपने पार्टनर के साथ काफी टाइम स्पेंड किया है. लेकिन जब बात उनके पर्सनल स्पेस की आती है तो वो अपनी चीजें खुद ही हैंडल करती हैं. शिबानी ने कहा कि इस पूरे प्रोसेस में सबसे बड़ी लर्निंग यह रही कि एक दूसरे के रूटीन के साथ बैलेंस बनाकर रखना चाहिए और एक दूसरे की इज्जत करनी चाहिए.
शिबानी ने कहा, "हर रिलेशनशिप के अपने स्ट्रगल्स होते हैं. लेकिन लॉकडाउन में वो काफी बढ़ गए. अपने काम के तरीके का पता लगाना बेहद जरूरी है. इसमें कुछ समय लगता है, क्योंकि ये कुछ ऐसा नहीं था, जिसकी हमें आदत हो या फिर उसके लिए हम तैयार हों. जिंदगी में बहुत कुछ हो रहा है और आप एक सिस्टम को जानने की कोशिश करते हैं, जो आपके लिए काम करता है.
शिल्पा शेट्टी की बढ़ीं मुश्किलें, ठगी के मामले में लखनऊ पुलिस ने भेजा नोटिस, 3 दिन में मांगा जवाब
शिबानी ने आगे कहा, "मैं बस वो कर रही हूं जो उस मोमेंट में मैं करना चाहती हूं. अगर मैं इसके बारे में बात करना चाहूंगी तो मैं बात करूंगी. अगर मैं उस मोमेंट में बात करने के मूड में नहीं हूं तो मैं नहीं करूंगी. लेकिन मैं कुछ छिपाने की कोशिश नहीं करती हूं. "
उन्होंने कहा, "मेरी लाइफ में ऐसा कोई प्री-प्लान नहीं है, जिसके हिसाब से मैं अपना रिलेशनशिप या पर्सनल लाइफ चलाती हूं. मैं जब जिन लोगों से जो शेयर करना चाहती हूं तभी करती हूं और ये मेरे लिए काम भी करता है."
96 किलो की थीं सारा अली खान, कैसे Fat-To-Fit हुईं एक्ट्रेस, जानें ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी
फरहान अख्तर संग शादी पर शिबानी ने कही ये बात
शिबानी और फरहान अख्तर की शादी की खबरें चर्चा मे रहती हैं. इन खबरों पर विराम लगाते हुए शिबानी ने कहा था कि उन्होंने अभी इस टॉपिक के बारे में बात ही नहीं की है, लेकिन साथ में यह भी बताया कि जब वो इस बारे में फैसला करेंगे तो सबको इसकी जानकारी देंगे.