नेपोटिज्म की वजह से बॉलीवुड लंबे समय से लोगों की ओलाचनाओं के घेरे में है. जनता बड़े स्टार्स की फिल्में दखना पसंद करती है पर स्टार्स और स्टारकिड्स पर तंज कसना कभी रुका नहीं. हाल ही में अरबाज खान के टॉक शो पिंच में डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान ने इसपर बात की. उन्होंने ट्रोल करने वालों को लताड़ लगाई है.
शो के प्रोमो में फराह खान के इस कन्वर्सेशन की झलक दिखाई गई है. डायरेक्टर ने नेपोटिज्म मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा 'आप नेपोटिज्म के बारे में भले ही बात कर लें पर फिर भी आप शाहरुख खान की बेटी और करीना कपूर के बेटे की तस्वीर ही ढूंढोगे.'
कपिल शर्मा शो में आई भारतीय हॉकी टीम, भारती सिंह ने पूछा मजेदार सवाल, Video
जिनके पास फोन है वही क्रिटिक है: फराह
आगे उन्होंने कहा कि तीस मार खां फिल्म के निर्देशन के लिए ट्रोल करने वालों को वे ब्लॉक कर देती हैं. वे कहती हैं- 'भई अब 10 साल हो चुके हैं, अब तो आगे बढ़.' आगे फराह ऐसे लोगों की हंसी उड़ाते हुए कहती हैं- 'जिसके पास फोन है वो क्रिटिक है, और उसको फिल्म्स के बारे में सब मालूम है.'
पुलिस के टॉर्चर से परेशान हुईं गहना वशिष्ठ, बोलीं 'लानत है मेरी जिंदगी पर, मर जाना चाहिए मुझे'
किसी भी बात पर ट्रोल करने वाले हिपोक्रिट्स: फराह
आगे फराह ने दूसरे प्वॉइंट्स पर भी बात रखी. उन्होंने कहा कि लोग किसी भी बात को लेकर ट्रोल करने लगते हैं. अगर वे 'हेलो' भी कह दें तो ट्विटर पर लोग कहने लगते हैं 'नमस्ते नहीं बोल सकती, सलाम नहीं बोल सकती.' जब एक यूजर ने उनके बच्चे को स्लिम होने के लिए ट्रोल किया तो फराह ने उसे जवाब दिया- 'तुम अपने बच्चों का ख्याल रखो, मैं अपने बच्चों का ध्यान रख सकती हूं.' फराह ने ऐसे यूजर्स को हिपोक्रिट्स बताया और कहा कि वे ऐसे लोगों को सीरियसली नहीं लेतीं.