बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम काफी समय से रिलीज होने की राह देख रही थी. फिल्म को कोरोना की दूसरी लहर के थमने के बाद दोबारा लॉकडाउन खुलने पर रिलीज किया गया. 50 प्रतिशत क्षमता के बाद भी ये मूवी ठीक-ठाक कमाई करने में सफल रही है. दशभक्ति पर बनी इस फिल्म को देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज किया गया. अक्षय की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में भी शामिल हो गई है और रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही रूही को पिछाड़ ये फिल्म साल 2021 में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी. साथ ही फिल्म के नाम एक और विशेष उप्लब्धि हासिल हो गई है जिसकी जानकारी अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की.
जवानों ने लद्दाख में देखी अक्षय की फिल्म
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर एक थिएटर की फोटो शेयर की जो की लद्दाख में स्थित है. अक्षय ने कैप्शन में लिखा- लद्दाख के लेह का ये थियेटर दुनिया की सबसे ज्यादा ऊंचाई पर स्थित थियेटर है और मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि यहां पर मेरी फिल्म बेल बॉटम रिलीज हुई है. 11562 फीट के एल्टिट्यूड के साथ ये थियेटर -28 डिग्री सेलसियस के तापमान में चलता है. क्या गजब कमाल है. अक्षय द्वारा ये पोस्ट शेयर करने के बाद कुछ फैंस जहां चकित नजर आ रहे हैं तो कुछ ऐसे फैंस हैं जो इश बात से काफी खुश नजर आ रहे हैं और सभी अक्षय को बधाई दे रहे हैं.
Makes my heart swell with pride that BellBottom was screened at World’s highest mobile theatre at Leh in Ladakh. At an altitude of 11562 ft, the theatre can operate at -28 degrees C. What an amazing feat! pic.twitter.com/5ozbpkTCIb
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 29, 2021
दुनियाभर में सबसे ऊंचाई पर स्थित सिनेमाहॉल
बता दें कि पिछले ही हफ्ते लद्दाख में पहला सिनेमाहॉल स्थापित किया गया. इसे पिच्चर टाइम डिजिप्लेक्स नामक प्राइवेट कंपनी द्वारा लगाया गया है. कंपनी ने लेह में ये थियेटर इंस्टाल किया है और इस बात का दावा भी किया है कि ये दुनिया का सबसे ज्यादा ऊंचाई पर स्थित थियेटर है. 22 अगस्त को इस थियेटर में इंडियन आर्मी और CISF के जवानों के लिए बेल बॉटम फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई.
Bigg Boss OTT में नहीं हुआ कोई एलिमिनेशन, अब होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री
बेल बॉटम ने कर ली इतनी कमाई
फिल्म की बात करें तो अक्षय कुमार की ये मूवी लॉकडाउन फेज में बन कर तैयार होने वाली बॉलीवुड की पहली मूवी थी. इसमें अक्षय कुमार के अलावा वाणी कपूर और हुमा कुरैशी अहम भूमिका में नजर आईं. वहीं लारा दत्ता ने भी इंदिरा गांधी का महत्वपूर्ण रोल प्ले किया और खूब सुर्खियां बटोरी. फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया है. अब तक ये मूवी बॉक्सऑफिस में 2 हफ्ते की रिलीज के बाद 20 करोड़ के लगभग की कमाई कर चुकी है. इस कमाई को एनालिटिक्स बुरा नहीं मान रहे हैं. इसकी वजह ये है कि अभी भी कोरोना महामारी खत्म नहीं हुई है और कई सारे राज्य देश में ऐसे हैं जहां पर अभी थियेटर्स बंद हैं. साथ ही जिन राज्यों में थियेटर्स खुले भी हैं वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर सिनेमाहॉल में 50 प्रतिशत की ही क्षमता की अनुमति दी गई है.