बेयॉन्से और उनकी बेटी ब्लू आईवी कार्टर 14 मार्च का दिन हॉलीवुड सितारों के लिए बेहद खास रहा. लॉस एंजेलिस कन्वेंशन सेंटर में म्यूजिक की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड शो ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया. पर अलग-अलग टाइम जोन्स के कारण विभिन्न देशों में इसका प्रसारण अलग-अलग समय पर हुआ. जहां बेयॉन्से ने सबसे अधिक अवॉर्ड जीतकर इतिहास रचा वहीं कई अन्य फीमेल सिंगर्स भी शो की शान रहीं. मशहूर हॉलीवुड सिंगर लेडी गागा भी ग्रैमी अवॉर्ड के विनर की फेहरिस्त में सिंगर अरियाना ग्रांडे के साथ रहीं. पर मजेदार बात ये है कि लेडी गागा अवॉर्ड की घोषणा के दौरान सोती मिलीं.
सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने अपने पति डीजे अकील से सेपरेशन की अनाउंसमेंट की है. उन्होंने सोमवार रात इंस्टाग्राम पर अकील के साथ अपनी फोटो शेयर किया और एक लंबा नोट लिखकर सेपरेशन की वजह बताई है. उनके पति डीजे अकील ने भी ऐसा ही पोस्ट शेयर कर दोनों के 9 साल के रिलेशनशिप के खत्म होने की बात कही है.
अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म द बिग बुल का टीजर रिलीज हो गया है. धुंधले से बैकग्राउंड और रियल-एस्टेट की दुनिया की झलक पेश करती द बिग बुल का टीजर पहली बार में दिलचस्प लग रहा है. फिल्म के प्रोड्यूसर अजय देवगन ने टीजर रिलीज करते हुए फिल्म के ट्रेलर रिलीज की डेट का भी ऐलान किया है. द बिग बुल का ट्रेलर 19 मार्च को डिज्नी प्लस HSVIP और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा.
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सोमवार को टीवी एंकर- प्रेजेंटर संजना गणेशन से शादी कर ली. शादी के बाद उनकी फोटोज इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. इनमें जसप्रीत की पत्नी संजना गणेशन बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. जसप्रीत की पत्नी संजना एमटीवी के पॉपुलर रियलिटी शो स्प्लिट्सविला का हिस्सा रह चुकी हैं. आइए जानें उनके बारे में दिलचस्प बातें.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फिल्म इंडस्ट्री में कम समय के अंदर अपनी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना ली है. एक्ट्रेस अपने ग्लैमरस अवतार से फैंस का दिल जीतती रहती हैं. एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन की ड्रेस से फैंस को हैरान किया है, जिसकी कीमत जान रह जाएंगे हैरान.
राहुल वैद्य ने सिद्धार्थ कन्नन से कहा, "मेरे और जैस्मिन के बीच चीजें उनके बॉयफ्रेंड अली गोनी के वजह से सही हुई हैं. शो के अंदर मेरे सबसे अच्छे और एकमात्र दोस्त अली ही थे. जाहिर है अगर 2 लोग अच्छे दोस्त हैं, तब आपकी, उनकी गर्ल फ्रेंड से भी चीजे सही रहती हैं और रिश्ते में सुधार भी आता है. तभी वो समय था जब जैस्मिन और मैं एक दूसरे को समझने लगे और उसी समय से हम दोनों एक दूसरे के लिए बेहद प्यार और इज्जत देने लगे."
पिछले दिनों धर्मेंद्र ने एक ऐसा ट्वीट किया था जिसमें उनकी मायूसी साफ झलक रही थी. उनके ट्वीट के बाद फैंस में खलबली मच गई. उन्होंने लिखा था- शरूर नहीं आया सादगी को मेरी...उम्र भर मैं सहता आया...सहता ही आया. धर्मेंद्र के इस ट्वीट ने फैंस को परेशानी में डाल दिया कि वे किस बात से इतने उदास हैं. लेकिन फैंस के अलावा धर्मेंद्र के ट्वीट ने लता मंगेशकर का भी ध्यान खींचा. उन्होंने धर्मेंद्र को कॉल मिलाया और 20 मिनट तक उनसे बात की है.
भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर दुनियाभर में अपने खेल के लिए मशहूर हैं. सचिन की तरह ही उनकी बेटी सारा तेंदुलकर भी काफी पॉपुलर हैं. सारा सोशल मीडिया पर अपनी स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी को बखूबी दिखाती हैं. वे सचिन और अंजली की बड़ी बेटी हैं. सारा से छोटे उनके भाई अर्जुन तेंदुलकर हैं जो पिता की तरह क्रिकेट जगत में शामिल हो चुके हैं.
बेयॉन्से ने इतिहास रच दिया...किसी महिला आर्टिस्ट या सिंगर द्वारा अब तक के सबसे अधिक ग्रैमी अवॉर्ड जीतने के साथ ही हॉलीवुड सिंगर बेयॉन्से ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 14 मार्च को आयोजित 63वें ग्रैमी अवॉर्ड्स 2021 में बेयॉन्से का नाम 9 कैटेगरीज के लिए नॉमिनेट किया गया. इस अवॉर्ड शो में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए बेयॉन्से ने 28 अवॉर्ड्स के साथ इतिहास रच दिया है. इस मौके पर बेयॉन्से की 9 साल की बेटी ब्लू आईवी कार्टर ने भी ग्रैमी अवॉर्ड जीतकर बेयॉन्से की खुशी को दोगुना कर दिया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट 15 मार्च को 28 साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन को काफी जोर शोर के साथ सेलिब्रेट किया. आलिया भट्ट के बर्थडे की पार्टी करण जौहर के घर पर रखी गई थी. उनके इस दिन को और भी खास बनाने के लिए कई सितारों ने पार्टी में शिरकत की. पार्टी से इतर रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने भी आलिया को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. उन्होंने आलियां को गले लगाते हुए स्पेशल फोटो शेयर की है.
भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर दुनियाभर में अपने खेल के लिए मशहूर हैं. सचिन की तरह ही उनकी बेटी सारा तेंदुलकर भी काफी पॉपुलर हैं. सारा सोशल मीडिया पर अपनी स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी को बखूबी दिखाती हैं. आज हम आपको उन मौकों के बारे में बताने जा रहे हैं जब सारा से जुड़ी खबरें काफी वायरल हो गई थी.
बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव सिनेमा के इतिहास में सबसे दमदार कॉमेडियन में से एक हैं. शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जो उनकी कॉमेडी को पसंद ना करता हो. एक्टर ने अपने लंबे बॉलीवुड करियर में 200 के करीब फिल्मों में काम किया है और अपनी एक्टिंग से कई सारे स्टीरियोटाइप्स तोड़े हैं. छोटी हाइट, सामान्य सी पर्सनालिटी, जुबां पर गांव की बोली का जायका और छोटे से छोटे रोल में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लेने का हुनर.
आमिर खान ने बताया कि ये उनकी आखिरी पोस्ट है. अब आमिर खान के सोशल मीडिया छोड़ देने से हर तरफ लोगों में मायूसी छाई है. सोशल मीडिया पर अपने बाकी स्टार्स की तरह ज्यादा एक्टिव ना रहने वाले आमिर खान को किस वजह से वर्चुअली मिस किया जाएगा? बता रहे हैं ऐसे ही 5 कारण.
बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में अपने अभिनय और बोल्डनेस से सभी को प्रभावित करने वाली श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. श्वेता तिवारी यूं तो फैन्स को अपनी पर्सनल लाइफ से रुबरू कराती रहती हैं मगर इन दिनों एक्ट्रेस का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है.