scorecardresearch
 

Emergency Trailer: 'मैं हूं कैब‍िनेट' जब इंदिरा गांधी ने ये कहकर लि‍खा इतिहास का वो काला दिन

'इमरजेंसी' का ट्रेलर काफी रोमांच भरा है. ट्रेलर वीडियो बता रहा है कि कंगना रनौत इंदिरा गांधी की कहानी को अलग नजर से पर्दे पर रखने वाली है. अब वो इंदिरा को अपनी फिल्म के जरिए महान दिखाती हैं या व‍िलेन ये देखने वाली बात है.

Advertisement
X
फिल्म इमरजेंसी के ट्रेलर में कंगना रनौत
फिल्म इमरजेंसी के ट्रेलर में कंगना रनौत

लंबे वक्त से कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का इंतजार दर्शकों को है. एक्ट्रेस ने काफी वक्त पहले ऐलान किया था कि वो भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी. भारत में 1975 में लगे आपातकाल के काले वक्त की कहानी को कंगना रनौत पर्दे पर उतारने के लिए तैयार हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें कंगना दमदार अंदाज में नजर आ रही हैं.

रिलीज हुआ इमरजेंसी का ट्रेलर

'इमरजेंसी' के ट्रेलर की शुरुआत इंदिरा गांधी के रूप में कंगना रनौत की एंट्री से होती है. उनके बारे में कहा जाता है कि 'जिसके हाथ में सत्ता होती है वो कहलाता है शासक.' इसके बाद आप इंदिरा की राजनैतिक जिंदगी में दाखिल होते हैं. उसके पिता जवाहरलाल नेहरू को उससे तकलीफ है कि पहले वो उनसे सीखा करती थीं और अब उन्हें ही सिखाना चाहती हैं. वहीं विपक्ष में बैठे लोगों का कहना है कि 'गूंगी गुड़िया ने अपने बाप को नीचे गिराकर उसकी कुर्सी को हड़पा है.

परिवार में कलेश, विपक्ष के सवाल और देश की मुश्किलों के बीच चारों तरफ से फंसी इंदिरा के लिए अपने इमोशन्स को संभाल पाना मुश्किल हो रहा है. उनका पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध का फैसला, अटल बिहारी वाजपेयी और फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ से बातचीत की झलक इस ट्रेलर में देखने मिलती है. अपने शासन में इंदिरा गांधी कमाल कर ही रही थीं कि उन्हें लोगों ने घेरना शुरू किया. अपने सामने आए चैलेंज और अपने निर्णयों के जाल में खुद को फंसते देख उन्होंने ऐसा कदम उठाया जिसे लोकतंत्र के लिए काला काल कहा गया.

Advertisement

ट्रेलर में आप संजय गांधी के किरदार को भी देखेंगे, जो इंदिरा के राज के बीच अपने अलग निर्णय ले रहे हैं. संजय कोर्ट, अखबार, प्रिंटिंग प्रेस समेत हर जगह को बंद करवा रहे हैं. वहीं इंदिरा खुद को कैबिनेट बताकर एक बड़े फैसले पर साइन कर देती हैं. तब शुरू होता है इमरजेंसी का काला वक्त, जिसने 'लोकतंत्र का गला घोंट दिया था'. जब चारों तब इंदिरा के खिलाफ नफरत का माहौल बढ़ने लगता है तो वो कहती हैं कि इस देश से उन्हें नफरत के अलावा कुछ नहीं मिला है.

कब रिलीज होगी ये फिल्म?

'इमरजेंसी' का ट्रेलर काफी रोमांच भरा है. ट्रेलर वीडियो बता रहा है कि कंगना रनौत इंदिरा गांधी की कहानी को अलग नजर से पर्दे पर रखने वाली है. अब वो इंदिरा को अपनी फिल्म के जरिए महान दिखाती हैं या व‍िलेन ये देखने वाली बात है. उनका लुक और डायलॉग डिलीवरी काफी दिलचस्प है. फिल्म में कंगना रनौत के साथ श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और अन्य हैं. दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी अहम रोल में इसमें दिखेंगे. 6 सितंबर 2024 को 'इमरजेंसी' सिनेमाघरों में रिलीज होगी. उम्मीद की जा सकती हैं कि बॉक्स ऑफिस पर लंबे वक्त से सूखा देख रहीं कंगना को इस फिल्म से नई शुरुआत मिलेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement