'राखी सावंत' (Rakshi Sawant) नाम ही काफी है. ड्रामा क्वीन के नाम से जानी जाने वाली राखी सावंत आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. आम जनता हो या सेलिब्रिटी राखी के नाम और काम से दुनिया वाकिफ है. धीरे-धीरे ही सही पर राखी कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं. कुछ सालों में राखी ने लोगों का इतना प्यार कमाया है कि आज वो BMW कार की मालकिन बन चुकी हैं.
राखी को तोहफे में मिली BMW
कुछ दोस्त, दोस्त नहीं बल्कि फैमिली होते हैं, जो हमारी हर जरुरत को अच्छे से समझते हैं. एंटरटेनमेंट क्वीन राखी के पास भी ऐसे ही दोस्त हैं, जिन्होंने उन्हें BMW जैसी लग्जरी कार गिफ्ट की है. दोस्त से मिला कीमती तोहफा पाकर राखी सावंत की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. हाथ में न्यू कार की चाबी आने के बाद राखी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है.
Bharti Singh son first PHOTO: कैसा दिखता है भारती का बेटा? देखने को बेताब फैंस ने किया ये काम
वीडियो में राखी की रेड कलर की चमचमाती BMW खड़ी दिखाई दे रही है. उस पर केक रखा हुआ भी दिख रहा है. दोस्तों संग केट कर राखी ने ऩई कार आने की खुशी सेलिब्रेट की. राखी को ये कार उनके दोस्त आदिल और @shellylather ने गिफ्ट की है, जिनके लिये एक्ट्रेस ने एक थैंक्यू पोस्ट भी लिखा है. राखी की खुशियों में उनके फैंस भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं और कमेंट्स में उन्हें हर कोई बधाई देता नजर आ रहा है.
साउथ में क्यों नहीं चलतीं हिंदी फिल्में,Salman Khan के सवाल का KGF स्टार यश ने दिया जवाब
मन मार कर शोरूम से लौटी थीं वापस
कुछ महीने पहले ही राखी सावंत को एक कार शोरूम के बाहर स्पॉट किया गया था. शोरूम के बाहर राखी को देख कर पैपराजी ने जब उनसे पूछा कि क्या वो नई कार ले रही हैं, तो उन्होंने काफी उदास मन से कहा था कि अभी उनकी पुरानी रेड कार ही ठीक है, क्योंकि नई गाड़ी लेने के लिये उनके पास 50-60 लाख रुपये नहीं हैं. सबको हमेशा खुश करने वाली राखी आज खुश हैं और ये देख कर हम भी बहुत खुश हैं. बाकी कहना पड़ेगा कि भगवान राखी जैसा दोस्त हर किसी को दे. है ना?